November 18, 2024

भड़काऊ बयान देने के मामले में कांग्रेस विधायक शकुंतला खटीक पर मामला दर्ज

शिवपुरी/मंदसौर,13जून (इ खबरटुडे)। प्रदेश में किसान आंदोलन के दौरान भड़काऊ बयान देने के मामले में कांग्रेस विधायक शकुंतला खटीक पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिर शकुंतला खटीक के खिलाफ शिवपुरी के केरारा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि शकुंतला खटीक की जल्द ही गिरफ्तारी हो सकती है।

शकुंतला खटीक पर किसानों को हिंसा के लिए उकसाने और पुलिस स्टेशन में आग लगाने के आरोप हैं। शकुंतला खटीक पर जो आरोप लगे हैं, वो सभी गैर-जमानती हैं। हालांकि शकुंतला खटीक ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया हैं।

किसान आंदोलन के दौरान शकुंतला खटीक के वायरल हो रहे वीडियो पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा था कि मैंने पुलिस को बताया कि अगर वे महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर पा रहे हैं, तो वे पुलिस स्टेशन में क्यों बैठे हैं, इसे आग लगा दो।’

You may have missed