December 25, 2024

भजन गायक विनोद अग्रवाल का निधन, लंबे समय से थे बीमार

vinod_agrawal_bhajan_

नई दिल्ली,06नवम्बर (इ खबर टुडे)।मशहूर भजन गायक विनोद अग्रवाल का मथुरा के अस्पताल में निधन हो गया है. मंगलवार सुबह 4 बजे उन्होेंने अंतिम सांस ली. सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें मथुरा के नयति मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शरीर के कई अंग खराब हो जाने के कारण उनका निधन हुआ.

बता दें कि विनोद अग्रवाल ने वृन्दावन के पुष्पांजलि बैकुंठ अपार्टमेंट में अपना आवास बना रखा था. रविवार की सुबह सीने में दर्द की शिकायत पर उन्हें नयति अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

विनोद अग्रवाल का जन्म 6 जून 1955 को दिल्ली में हुआ था. विनोद अग्रवाल की शादी कुसुमलता अग्रवाल से हुई थी. उनके दो बच्चे हैं. बच्चों की शादी हो चुकी है. विनोद अग्रवाल के देश-विदेश में 1500 से ज्यादा प्रोग्राम हो चुके हैं. उन्होंने ब्रिटेन, इटली, सिंगापुर, स्विटजरलैंड, फ्रांस, कनाडा, जर्मनी, आयरलैंड, दुबई समेत कई देशों में कार्यक्रम किए हैं.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds