December 25, 2024

बॉर्डर इलाके के रहने वाले हैं आतंकी, 25 संदिग्ध हिरासत में

border war

अमृतसर,21 नवंबर (इ खबरटुडे)। अदलीवाल गांव के निरंकारी भवन में रविवार को सत्संग के दौरान ग्रेनेड से हमला करने वाले दोनों आतंकी पंजाब के ही बॉर्डर एरिया के रहने वाले हैं।

पुलिस के अनुसार वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों हमलावरों ने मुख्य मार्ग को पकड़ने की बजाय गांवों की तरफ फरार होना आसान समझा। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों स्थानीय रास्तों, राजासांसी व आसपास के इलाकों से अच्छी तरह वाफिक थे।

पुलिस मान कर चल रही है कि या तो दोनों आसपास के ही गांवों में छिपे हैं या सुरक्षित ठिकाने तक पहुंच गए हैं। बताए हुलिए से अब बॉर्डर के गांवों में पड़ताल की जा रही है।

पुलिस की खुफिया शाखा ने मंगलवार को करीब 25 संदिग्धों को हिरासत में लिया। इनमें से कुछ पहले आतंकी गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं, जबकि कुछ अलगाववादी नेता रहे हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर हमलावरों का सुराग लगाने की कोशिश कर रहा है।

दूसरी तरफ नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) के अधिकारियों की जांच भी पूरी हो गई है। मंगलवार दोपहर एनआइए ने निरंकारी भवन को सील कर दिया और वहां से सभी सुबूतों को जुटाकर जांच के लिए दिल्ली रवाना हो गई, जबकि अमृतसर देहात पुलिस के एसएसपी परमपाल सिह व एसपी डी हरपाल सिह ने घटनास्थल पर डेरा जमाए रखा है।

 

हिरासत में लिए गए संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। अब तक स्केच जारी नहीं कर पाई पुलिस पुलिस कई प्रत्यक्षदर्शियों से हमलावरों का हुलिया जान चुकी है, लेकिन इसके बावजूद अभी तक उनके स्केच जारी नहीं हो पाए हैं। सोमवार को सोशल मीडिया में वायरल हुए दो स्केच के बारे में पुलिस ने कहा था कि ये उन्होंने जारी नहीं किए।

एसएसपी (देहात) परमपाल सिह ने बताया कि घटनास्थल से कई अहम सुराग मिले हैं। जांच चल रही है। इस मामले में ज्यादा नहीं बता सकते। आतंकी जल्द गिरफ्त में होंगे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds