January 23, 2025

बेकाबू ट्रक सीधे घर में जा घुसा, हादसे में दो मासूमों की दर्दनाक मौत

bhopal road accident(1)

भोपाल,31अक्टूबर (इ खबरटुडे)। शमशाबाद थाना क्षेत्र के गोलना गांव में तड़के 4 बजे भोपाल से सिरोंज जा रहा एक ट्रक सड़क किनारे एक घर मे घुस गया। जिसकी चपेट में आने से घर मे सो रहे दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। वहीं इस दुर्घटना में उनके माता पिता गंभीर रूप से घायल हो गए।

ट्रक चला रहे क्लीनर की भी इस घटना की मौत हो गई। क्लीनर का शव स्टेयरिंग में फंस गया था। जिसे कटर की सहायता से स्टेयरिंग काटकर निकाला गया। ट्रक में सवार ड्राइवर भी घायल हुआ है। घायलों को सिरोंज अस्पताल पहुंचाया गया है।

 

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे ट्रक घर में घुसा। फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच गई है और घर में घुसे ट्रक को क्रेन की मदद से निकालने का काम किया जा रहा है।

You may have missed