बीएलएस स्कीम के तहत हितग्राहियों को मिलेगा लाभ
रतलाम ,01सितम्बर (इ खबर टुडे)। रतलाम शहर के बजरंगनगर क्षेत्र के निवासी पट्टे नहीं मिलने की समस्या को लेकर विधायक चेतन्य काश्यप से मिलकर उन्हें स्थिति से अवगत करवाया। श्री काश्यप ने उन्हें बताया कि पट्टा वितरण हेतु सर्वे का कार्य चल रहा है। पट्टा प्राप्ति हेतु क्षेत्र में रहने वाले निवासियों को 31 दिसम्बर 2014 के पूर्व से उस स्थान पर रहने का प्रमाण-पत्र उपलब्ध करवाना होगा।बीएलएस स्कीम (बेनिफिशियरी लेण्ड स्कीम) के तहत विधायक चेतन्य काश्यप ने यह भी बताया कि इस योजना में ईश्वरनगर में 648 मकान, बजरंग नगर में 305 एवं विरियाखेड़ी में 530 इस प्रकार कुल 1483 मकानों के हितग्राही परिवार लाभान्वित होंगे। योजना में शासन द्वारा निर्धारित 5-6 डिजाईनों में से हितग्राही अपनी पसंद अनुसार डिजाईन चयन कर नगर निगम से नक्शा पास करवाकर मकान का निर्माण स्वयं करेगा।
मुलभूत सुविधा के तहत उक्त कॉलोनियों में सड़क, नाली, सीवरेज, पेयजल एवं विद्युत की व्यवस्था नगर निगम द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी। इस हेतु शासन द्वारा मकान निर्माण हेतु ढाई लाख की राशि विभिन्न चरणों में दी जावेगी। चेतन्य काश्यप ने यह भी बताया कि 10 सितम्बर 2017 को केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर द्वारा इस योजना के हितग्राहियों को पात्रता प्रमाण-पत्र के साथ पहली किश्त के रूप में 50 हजार रूपए की राशि सीधे बैंक खातों में प्रदान की जाएगी