January 25, 2025

बच्चों के सामने पत्नी का गला काट डाला

neck
इंदौर,24 फरवरी (इ खबरटुडे)।पापा रात को घर आए। उन्‍होंने शराब पी रखी थी। शराब पीने की बात पर मम्मी चिल्लाई तो उन्होंने मम्मी को खूब पीटा। नीचे फेंक दिया। घर में रखा सब्जी काटने का चाकू उठाया और मम्मी की छाती पर बैठकर घोप दिया। फिर गला काट दिया।

खून निकलता देख हम रोने लगे तो पापा ने चुप कराया। वे कुछ देर बाद घर से चले गए और पुलिस को लेकर आए। अब मम्मी डॉक्टर के पास है। मम्मी ठीक हो जाएगी तो हम गांव जाएंगे। दादाजी से कहेंगे कि पापा खूब शराब पीते हैं और मम्मी को मारते हैं।
ये बातें रामकृष्णबाग में रहने वाले 7 वर्षीय रोहन और 4 वर्षीय सुहाना ने बताईं, जिनकी मां सुमित्रा (28) की पिता कैलाश कानवे ने मंगलवार देर रात करीब 12.30 बजे हत्या कर दी। उसके बाद वह आधे घंटे तक पत्नी की लाश के पास बैठा रहा। एएसपी राकेश सिंह ने बताया कि कैलाश पुलिस को गुमराह करने के लिए एलआईजी चौराहा पहुंचा। वहां पुलिस जीप खड़ी थी। उसने कहा मेरी पत्नी को किसी ने मार दिया है। पुलिसकर्मियांे ने तत्काल बीट प्रभारी को सूचना दी। बीट के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे।
उन्हांेने घटना और परिस्थिति देख तत्काल टीआई प्रशांत यादव को सूचना दी। टीआई, एएसपी रूपेश द्विवेदी व अन्य अधिकारी कैलाश के घर पहुंचे। प्राथमिक जांच में सामने आया कि अंदर की ओर से दरवाजा लगा था, जिस पर खून के निशान थे। कैलाश के हाथ में भी खून लगा था। शक के आधार पर उसे पकड़कर थाने लाए। इधर, रोहन और सुहाना ने भी पुलिस को बताया कि पापा ने चाकू से मम्मी को मारा है। थाने में कैलाश पर सख्ती बरती गई तो वह टूट गया और उसने जुर्म कबूल लिया।

You may have missed