December 25, 2024

बच्चों और महिलाआंे को शामिल करें फालोअप में – कलेक्टर

toilet

पटवारी विजय सौदल निलम्बित

रतलाम ,05 अगस्त(इ खबरटुडे)।कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने आज जनपद पंचायत जावरा के ग्राम लसुडि़या जंगली में प्रातः 6 बजे जाकर खुले में शौच मुक्ति से किये जा रहे प्रयासों का जायजा लिया। उन्होंने जिले को खुले से शौच मुक्त बनाने के लिये किये जा रहे प्रयासों और दिये गये निर्देशों की अवेहलना करने पर पटवारी विजय सौदल को निलम्बित कर दिया। कलेक्टर ने अपने अवलोकन में ग्रामीणों के साथ ही प्रशासकीय मैदानी अमले को निर्देशित किया कि खुले से शौच मुक्ति के लिये किये जाने वाले प्रयासों के अंतर्गत बच्चों और महिलाआंे की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करते हुए उन्हें फालोअप में अनिवार्य रूप से शामिल करें।

प्रातः 6 बजे कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने लसुडि़या जंगली पहुॅचकर उन स्थानों के बारे में जानकारी प्राप्त की जहां पर खुले में शौच करते है। जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा बताया गया कि ग्राम में ऐसे तीन स्थान चिन्हित किये गये हैं। चिन्हित स्थानांे पर खुले में शौच करने से रोकने के लिये प्रेरक टीमों को लगाया गया हैं जो कि ग्रामीणों को समझाईश दे रही हैं और बहुत हद तक उसमें कामियाबी मिली है। कलेक्टर ने खुले में शौच करने वाले परिवार के लोगों को समझाईश दी कि यदि उनके द्वारा अपने घरों में शौचालयों का निर्माण नहीं किया गया तो उन्हें शासकीय तौर पर मिलने वाली विभिन्न योजनाओं के लाभों से तब तक वंचित रखा जायेगा जब तक की वे अपने घरों में शौचालयों का निर्माण नहीं कर लेते है।

कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने लसुडि़या जंगली के रतनलाल वजेराम और मोहनलाल सीताराम को पॉच दिनों में हर हाल में अपने घरों मंे शौचालय निर्माण करने के निर्देश दिये है। ग्राम पंचायत के लोगों के द्वारा कलेक्टर को अवगत कराया गया कि उपरोक्त दोनांे के द्वारा तमाम समझाईश के बाद भी शौचालय का निर्माण हठधर्मितापूर्वक नहीं कराया जा रहा है जबकि ग्राम पंचायत निर्माण के लिये हर सम्भव सहयोग देने के लिये तैयार है। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत को खुले से शौच मुक्त करने में जानबुझकर बाधक बन रहे परिवारों के मुखियाओं की सूची संबंधित नायब तहसीलदार को सौपने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने नायब तहसीलदार को ऐसे लोगों के विरूद्ध भारतीय दण्ड विधान की धाराआंे के अंतर्गत कार्यवाही करने को निर्देशित किया है।

पटवारी निलम्बित
जिले को खुले से शौच मुक्त करने के लिये कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने प्रत्येक ग्राम में फालोअप टीम का गठन किया है। इसके अतिरिक्त जिला अधिकारियों को भी गॉव गोद सौपते हुए उन्हें ओडीएफ बनाने की जिम्मेदारी सौपी गई है। गॉव में भ्रमण के दिन भी निर्धारित किये गये है। बावजुद इसके आज ग्राम पंचायत लसुडि़या जंगली में प्रातः जब कलेक्टर ने मार्निग फालोअप का जायजा लिया तो उसमें पटवारी विजय सौदल अनुपस्थित थे जबकि टीम के अन्य सदस्य, सचिव, ग्राम रेाजगार सहायक, शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिका, कोटवारी, चौकीदार व प्रेरक टीम के सदस्य मौजूद थे। कलेक्टर ने निर्देशों की अवेहलना और सौपे गये कार्यो में लापरवाही बरतने पर पटवारी विजय सौंदल को मौके पर ही निलम्बित करने के आदेश दिये।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds