December 27, 2024

बकरीद पर ISIS ने कैदियों को जानवरों की तरह मीट हुक से लटकाया, गर्दन काट दी

isis-hanging

दमिश्क,14 सितंबर (इ खबरटुडे)।  आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने जानवरों की जगह इंसानों को काटकर ईद मनाई. ISIS ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह मवेशियों की जगह इंसानों को हुक से उलटा लटकाया गया है और उन्हें जानवरों की तरह काट दिया गया.
दर्जन भर कैदियों को काटा
जिन कैदियों को इस वीडियो में दिखाया गया है उनमें से अधिकांश अमेरिकी जासूस माने जाते हैं. आईएसआईएस ने यह वीडियो विदेशी खूफिया एजेंसियों का मजाक उड़ाने के लिए जारी किया है. ‘रक्का इज बिंग स्लॉटर्ड साइलेंटली’ नाम के ह्यूमन राइट्स ग्रुप के संस्थापक अबु मोहम्मद ने इस वीडियो को अब तक का सबसे खतरनाक वीडियो बताया है.

वीडियो में एक जगह दिखता है कि आईएस का जल्लाद अपने दोनों हाथों में दो लोगों को टांग कर ले जा रहा है. बाद में वह इन दोनों का गला रेत देता है.बारह मिनट के वीडियो में आईएस ने इससे पहले की आतंकी गतिविधियों को भी दिखाया है. वीडियो में पेरिस के आइफिल टावर की तस्वीरें, नीस हमले की तस्वीरें भी दिखाई गई हैं.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds