प्रेमी ओर भाई के साथ मिलकर पत्नी ने ही कर दी पति की हत्या,झूठी कहानी सुनाकर कर रही थी पुलिस को गुमराह: देखिये वीडियो
![ujaain](http://ekhabartoday.com/wp-content/uploads/2020/08/ujaain.jpg)
उज्जैन ,09 अगस्त (इ खबर टुडे)। पति की लूट के दौरान हत्या होने की झूटी कहानी सुनान कर पुलिस को गुमराह करने के मामले में उज्जैन पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही हत्या का खुलासा कर दी। आरोपी महिला ने प्रेमी ओर भाई के साथ मिलकर ही अपने पति को हत्या का अंजाम दिया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक टीकम सिह के भाई अभिजीत ने पुलिस को यह बताया की ,,,उसे अपने भाई की पत्नी पर ही शक है क्योंकि उसका गांव के ही रतन सिंह चौधरी नामक व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा है। इस पर पुलिस ने रतन सिंह और मृतक की पत्नी रचना को हिरासत में लिया और उनसे अलग-अलग सख्ती से पूछताछ की तो हत्याकांड का सच सामने आ गया। दरअसल मृतक की पत्नी 2 बच्चों की मां है लेकिन फिर भी वह पति की नजरें बचाकर गांव के ही रतन सिंह नामक युवक से आंखे लड़ा रही थी।
है इसी वजह से वह पति को रास्ते से हटाना चाहती थी लिहाजा उसने अपने प्रेमी रतन सिंह के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची। साजिश के मुताबिक रतन सिंह ने नांदेड़ से अपने दो अन्य साथियों वीरेंद्र और ईश्वर को बुलाया और उन्हें गांव के बाहर झोपड़ी में ठहराया। तय योजना के मुताबिक तीनों ने रात में मृतक टीके टीकम सिंह के घर आकर उसकी हत्या कर दी ।। इस घटना को लूट का रूप देने के लिए मृतक की पत्नी ने भी मदद की और अपने जेवरात एवं नगदी सहित मोटरसाइकिल बदमाशों को ले जाने दी और सुबह पुलिस को यह कहानी सुनाई की रात में लूट के इरादे से आए बदमाशों ने उसके पति पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया और नगदी एवं जेवरात लूट ले गए।
एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी मुताबिक हत्याकांड के इस मामले में मृतक की पत्नी रचना उसके प्रेमी रतन सिंह और उसके दो साथियों में से एक वीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि एक आरोपी ईश्वर अभी फरार है मामले का खुलासा करने में सीएसपी रजनीश कश्यप ,महाकाल थाना प्रभारी अरविंद सिंह तोमर, चिंतामन थाना प्रभारी महेंद्र मकाशरे ,साइबर सेल प्रभारी विक्रम सिंह चौहान ,आरक्षक इंद्र विक्रम सिंह ,कुलदीप आदि की सराहनीय भूमिका रही पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह ने हत्याकांड के खुलासे के लिए पूरी टीम को ₹10000 का इनाम देने की घोषणा की है।