January 23, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक: विवेक ओबेरॉय के जारी किए गए नौ मोदी लुक

PM__vivek

मुंबई,18 मार्च(इ खबरटुडे)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ का दूसरा पोस्टर 18 मार्च को रिलीज होने वाला था, लेकिन यह इवेंट अब टल गया है। गोआ के सीएम मनोहर पर्रिकर के निधन की वजह से यह लॉन्च आज नहीं हो पा रहा है।इस पोस्टर को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह लॉन्च कर रहे थे।पोस्टर लॉन्च दिल्ली में रखा गया थे। अब पोस्टर की जगह मोदी बने विवेक ओबेरॉय के कुछ लुक जारी किए गए हैं। नौ तरह के अंदाज में विवेक नजर आ रहे हैं। यह फिल्म 12 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। जाहिरतौर पर चुनावी माहौल का फायदा उठाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। इस रिलीज के निर्माताओं को भी फायदा मिलेगा और नरेंद्र मोदी के प्रचार को भी बल मिलेगा।

वैसे इसका प्रचार लगभग दो महीने से चल रहा है। हाल ही में इसके किरदारों के सामने आने का सिलसिला थमा है।एक सीन की भी खबर पिछले दिनों आई थी। एक संडे को निर्देशक ओमंग कुमार ने संडे को गोधरा हमले का सीन फिल्माया, जिसमें ट्रेन के एक डिब्बे को जलाकर राख कर दिया गया था। इस घटना के वक्त नरेंद्र मोदी ही गुजरात के चीफ मिनिस्टर थे। इस सीन को फिल्माने ने वेस्टर्न रेलवे ने टीम की मदद की है। इसे विश्वामित्र रेलवे स्टेशन की नैरो गेज लाइन पर शूट किया गया। साबरमती एक्सप्रेस के इस सीन का अंदरूनी हिस्सा मुंबई में अलग से शूट किया जा रहा है।

 

 

कुछ दिन पहले ही बोमन ईरानी के किरदार से मिलवाया गया था। इस फिल्म में बोमन को ‘रतन टाटा’ का रोल मिला है। जो तस्वीरें जारी हुई हैं उनमें वे एक प्रायवेट जेट में सफर करते दिख रहे हैं।इससे पहले ही एक उद्योगपति के किरदार से मिलवाया गया था। प्रशांत नारायणन इस किरदार को कर रहे हैं। निर्माताओं ने इस रोल के बारे में कहा है कि यह नेगेटिव किरदार है और देश का सबसे बड़ा बिजनेसमैन है। बता दें कि पिछले दस दिनों से कई किरदार सामने आ चुके हैं।

 

 

मोदी की मां हीराबेन मोदी का रोल जरीना वहाब कर रही हैं। जरीना ने इस बारे में कहा कि उन्हें गर्व है कि वे मोदी की मां का रोल कर रही हैं। उन्होंने इसे अपने जीवन का सबसे खास रोल माना है। इससे पहले अमित शाह के रोल की घोषणा हुई थी, इसे मनोज जोशी कर रहे हैं।

फिल्म में विवेक ओबेरॉय पीएम मोदी के रोल प्ले कर रहे हैं। लोगों को विवेक का मोदी लुक काफी पसंद आ रहा है। लेकिन फिल्म का एक किरदार ऐसा भी है जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। उस खास किरदार के नाम का खुलासा हो चुका है। वो खास किरदार है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदाबेन का। बता दें कि, मोदी की बायोपिक में इस किरदार के लिए एक्ट्रेस बरखा बिष्ट को कास्ट किया गया है।

बरखा ने बताया कि, ‘पीएम मोदी को बायोपिक के लिए हम अहमदाबाद में शूट करेंगे। जब मुझे इस रोल के बारे में अप्रोच किया गया तो मैं बेहद खुश हुई। इस फिल्म से जुड़कर मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। मैंने इधर-उधर से सोर्स जुटा कर जसोदाबेन के बारे में पढ़ाना शुरू कर दिया है।

You may have missed