November 18, 2024

प्याज खरीदी कार्य पूर्ण क्षमता से करें – कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल

खरीदी कार्य की समीक्षा की

रतलाम16 जून (इ खबरटुडे)। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने आज एनआईसी कक्ष में जिले की विभिन्न कृषि मण्डियों में चल रहे प्याज की खरीदी, भण्डारण, भुगतान एवं परिवहन की समीक्षा की। कलेक्टर ने निर्देशित किया हैं कि प्याज की खरीदी कार्य को पूर्ण क्षमता से करवाया जाना सुनिश्चित करें। आवश्यकतानुसार जावरा, सैलाना एवं ताल की मण्डियों में तौल काटे बढ़वाये जाये। खरीदी जाने वाली प्याज के भण्डार की समुचित व्यवस्था की जाये।

कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने किसानों से खरीदी जाने वाली प्याज के किसानों को शीघ्रता से भुगतान कराने के भी निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि अब तक किसानों को दो करोड़ 59 लाख रूपये का भुगतान किया जा चूका है। कलेक्टर ने सोसायटियों और बैंकों में केश की उपलब्धता की भी पड़ताल करने के निर्देश एडीएम को दिये। जिला विपणन अधिकारी स्वाती राय ने बताया कि शीघ्र ही चार करोड़ रूपये की राशि और प्राप्त होने वाली हैं प्राप्त होते से ही सोसायटियों को भुगतान के लिये राशि वितरित कर दी जायेगी। कलेक्टर ने भुगतान की मॉनीटरिंग के लिये कमेटी गठन के निर्देश एडीएम डॉ. कैलाश बुन्देला को दिये है। समिति मॉनीटरिंग करेगी कि भुगतान सही व्यक्ति के खाते में जा रहा है। भुगतान उसे ही किया जा रहा हैं जिसके द्वारा प्याज बेची गई है। बेची गई प्याज का समुचित भुगतान किया जा रहा है।

भुगतान संबंधी कोई समस्या तो नहीं है।
कलेक्टर ने बैठक में प्रतिदिन मण्डियों में आने वाली प्याज की मात्रा, तुलाई होने वाली ट्रालियों की संख्या, मण्डी में मौजूद शेड में प्याज भण्डारण की क्षमता और प्रतिदिन परिवहन की भी समीक्षा की। कलेक्टर ने निर्देशित किया हैं कि मण्डियों में प्याज तुलाई के बाद रखे जाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो उसके लिये आवश्यक ट्रांसपोर्ट प्लान भी तैयार किया जाये। कलेक्टर ने बताया कि रतलाम मण्डी में टोकन प्रदान किये जाने की व्यवस्था को तत्कालिक रूप से स्थगित किया गया है किन्तु शासन के निर्देशानुसार सभी की प्याज खरीदी जायेगी। इसके लिये आवश्यक कार्यवाही शासन स्तर पर जिले से की जा रही है।

You may have missed