January 23, 2025
mandi

रतलाम,26 जून (इ खबरटुडे)। किसानों से क्रय की जा रही प्याज को उपार्जन करने वाली मण्डियों से नीलामी द्वारा प्याज को विक्रय कर प्रदेश के बाहर रेक और ट्रक के माध्यम से परिवहन किये जाने हेतु खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय द्वारा नवीन नीति बनायी गई हैं। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने नवीन नीति के अंतर्गत जारी किये गये निर्देशों के अनुक्रम में रतलाम, जावरा, सैलाना एवं ताल कृषि उपज मण्डीयों में की जाने वाली प्याज की खरीदी की मण्ण्डीयों में ही नीलामी किये जाने हेतु समितियों का गठन किया है। चारों समितियों में संबंधित एसडीएम कलेक्टर के प्रतिनिधि के रूप में नामांकित किये गये है।

रतलाम कृषि उपज मण्डी की समिति में एसडीएम रतलाम, जिला आपूर्ति अधिकारी, सचिव कृषि उपज मण्डी, जिला प्रबंधक मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाय कार्पोरेशन एवं जिला विपणन अधिकारी है। कृषि उपज मण्डी समिति जावरा में एसडीएम जावरा, सहायक आपूर्ति अधिकारी, सचिव कृषि उपज मण्डी, कनिष्ठ सहायक म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाय कार्पोरेशन और वरिष्ठ क्षेत्रिय सहायक विपणन अधिकारी है। इसी प्रकार कृषि उपज मण्डी समिति सैलाना में एसडीएम सैलाना, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, सचिव कृषि उपज मण्डी, कनिष्ठ सहायक म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाय कार्पोरेशन और वरिष्ठ क्षेत्रिय सहायक विपणन अधिकारी है।
कृषि उपज मण्डी ताल में एसडीएम आलोट, सहायक आपूर्ति अधिकारी, सचिव कृषि उपज मण्डी, कनिष्ठ सहायक म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाय कार्पोरेशन और क्षेत्रिय सहायक जिला विपणन अधिकारी है। कलेक्टर ने समितियों को मध्यप्रदेश शासन के द्वारा जारी किये गये नितियों एवं नियमों के अनुसार प्रक्रियाआंे का पालन करते हुए प्याज की निलामी की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है।

You may have missed