November 18, 2024

जावरा विधायक ने उठाये विभिन्न मामले

जावरा\रतलाम 02 मार्च(इ खबरटुडे)।जावरा-रतलाम जिले में खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में निजी निवेशकों द्वारा कार्य किया जा रहा है। पॉली हाउस निर्माण के लिए बीते तीन वर्षों में ढाई करोड़ रु से अधिक की सब्सिडी दी गयी है। उक्त जानकारी उद्यानिकी मंत्री सूर्यप्रकाश मीना ने जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय के प्रश्न पर जवाब देते हुए दी। जानकारी में आगे बताया गया कि जिले में किसान फल,सब्जी,मसाला और औषधीय फसलें प्राप्त कर रहे है।

छः विकासखण्डों में 873 किसान 607 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर उद्यानिकी फसलें प्राप्त कर रहे है।बीते तीन वर्षों में 30 पॉली हाउस निर्माण के लिए ढाई करोड़ से अधिक एवं 121 प्याज भण्डार गृह निर्माण में दो करोड़ 11 लाख रु की सब्सिडी दी गयी।विधायक डॉ पांडेय के एक अन्य प्रश्न पर लोक निर्माण मंत्री रामपाल सिंह ने स्वीकार किया कि बरगढ़-नयागांव फोरलेन सड़क मार्ग पर बरगढ़ से लुहारी एवं हरियाखेड़ा होकर दो अलग अलग बायपास निर्माण की आवश्यकता है।जिसके लिए कार्यवाही की जायेगी।

इसी तरह रोजाना से अरनिया पीथा मार्ग एवं ईदगाह रोड से अरनिया पीथा तथा उज्जैन टू लेन भूतेड़ा से बरगढ़ एवं भैंसाना से बरगढ़ बायपास निर्माण के कार्यो की स्वीकृति सम्बन्धी विधायक डॉ पांडेय के प्रश्न पर किसान कल्याण मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने बताया कि मंडी बोर्ड द्वारा उक्त सड़को के प्रस्ताव म.प्र.ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण को कार्यवाही के लिए भेज दिया है।

You may have missed