December 24, 2024

पैदाइशी हृदय रोग से ग्रस्त कशिश की जिंदगी में आरबीएसके योजना से लौटी मुस्कान

smaile

रतलाम ,29 अगस्त(इ खबरटुडे)।जिले के जावरा विकासखंड के ग्राम ढोढर की 13 वर्ष की बालिका कशिश अब गुमसुम उदास नहीं रहती है अब उसकी जिंदगी मुस्कुराने लगी है। उसके चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई है। कशिश पैदाइशी हृदय रोग से ग्रस्त थी, उसके ह्रदय में छेद था। कशिश का उपचार बड़ा मुश्किल था क्योंकि मजदूर पिता के बस की बात नहीं थी कि इतनी बड़ी राशि का इंतजाम करके कशिश का ऑपरेशन करा सके।

कशिश की खराब तबीयत को देखते हुए कि स्थानीय चिकित्सक द्वारा उसे उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा वाले किसी अस्पताल में ले जाने की सलाह दी गई थी। उसके पिता इंदौर भंडारी हॉस्पिटल लेकर गए, वहां डाक्टरों ने ऑपरेशन की बात कही परंतु बड़ी राशि का इंतजाम करना उसके पिता के बस की बात नहीं थी।

उसके पिता महेंद्रसिंह की खराब माली हालत को देखकर गांव के सरपंच द्वारा जिला चिकित्सालय की राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) शाखा के मोहन कछवाहा से संपर्क किया गया।

श्री कछवाहा ने आरबीएसके योजना के तहत उपचार का प्रकरण बनवाया प्रकरण तैयार करने के पश्चात विगत 14 जून को कशिश का भंडारी अस्पताल इंदौर में सफल ऑपरेशन हुआ। अब कशिश बिल्कुल स्वस्थ है वह खुशी-खुशी स्कूल जा रही है, उसको नई जिंदगी मिल गई है। कशिश का परिवार भी अब तनावमुक्त हो गया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds