December 25, 2024

पेयजल समस्या के लिए विद्युत मण्डल जिम्मेदार

नगर निगम के विशेष सम्मेलन में जल समिति प्रभारी पवन सोमानी का आरोप रतलाम,18 जुलाई (इ खबरटुडे)। शहर में सिर उठा रही पेयजल समस्या के लिए विद्युत मण्डल पूरी तरह जिम्मेदाpavan somaniर है और विद्युत मण्डल की गलतियों का खामियाजा नगर की जनता व नगर निगम को उठाना पडता है। विद्युत मण्डल के खिलाफ कार्यवाही की जाना चाहिए।

ये बात नगर निगम की पेयजल समिति के अध्यक्ष पवन सोमानी ने आज नगर निगम के विशेष सम्मेलन में कही। नगर निगम के विशेष सम्मेलन में हुई चर्चा के दौरान श्री सोमानी ने विद्युत मण्डल को जमकर लताडा। श्री सोमानी ने कहा कि ढोलावाड की विद्युत लाइन लगातार ट्रिप कर जाती है,जिसकी वजह से पेयजल आपूर्ति बार बार बाधित होती है। इतना ही नहीं विद्युत मण्डल की अनियमित बिजली सप्लाई के कारण पेयजल वितरण के उपकरण भी खराब हो रहे है। जिसकी वजह से निगम को लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड रहा है। इसके साथ ही नगर की जनता को पेयजल की समस्या झेलना पड रही है।
श्री सोमानी ने कहा कि विद्युत मण्डल की इस लापरवाही के खिलाफ कडी कार्यवाही की जाना चाहिए। उन्होने निगम अध्यक्ष दिनेश पोरवाल से अपील की कि वे निगमायुक्त को विद्युत मण्डल के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करें।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds