December 26, 2024

पूर्व CM बाबूलाल गौर की हालत चिंताजनक, हालचाल जानने अस्‍पताल पहुंचे कमलनाथ

babulal_gaur

भोपाल,16 अगस्त(इ खबरटुडे)। एक निजी अस्पताल में भर्ती मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की कुशलक्षेम पूछने गुरुवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। इसके साथ ही उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

गौरतलब है कि बाबूलाल गौर को निमोनिया और सांस लेने में तकलीफ के चलते भोपाल के नर्मदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है। दवाओं का असर कम हो रहा है। इस बीच बुधवार को सोशल मीडिया में उनके स्वास्थ्य को लेकर कई तरह की अफवाहें फैल गईं।

अलबत्ता, उनका इलाज कर रहीं डॉ. रेणु शर्मा ने अफवाहों का खंडन करते हुए कहा कि गौर की हालत चिंताजनक जरूर है, पर उनके शरीर में हलचल है। स्वास्थ्य में जैसा सुधार होना चाहिए, वैसा नहीं हो रहा है। इस बीच गुरुवार को कमलनाथ उनको देखने अस्पताल पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों से गौर के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली।

डॉक्टरों ने बताया कि गौर का स्वास्थ्य बुधवार के मुकाबले बेहतर है। उन्होंने डाक्टरों से गौर को हर संभव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने और उनके स्वास्थ्य पर सतत निगरानी रखने को कहा।मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ जनसंपर्क एवं विधि विधायी मंत्री पीसी. शर्मा भी थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds