पुलिस महकमे में भारी फेरबदल,56 डीएसपी स्थानान्तरित,ट्रैफिक डीएसपी रतलाम से इओडब्ल्यू भोपाल,राणावत जावरा एसडीओपी
भोपाल,22 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। राज्य शासन ने पुलिस विभाग में भारी फेरबदल किया है। प्रदेश के 56 उप पुलिस अधीक्षकों को इधर से उधर कर दिया गया है। रतलाम के यातायात डीएसपी विलास वाघमारे को इओडब्ल्यू भोपाल भेजा गया है,वहीं पूर्व में रतलाम में रह चुके प्रदीप राणावत को जावरा एसडीओपी पदस्थ किया गया है।
स्थानान्तरण सूचि इस प्रकार है-