पीएम मोदी ने मंत्रियों को चेताया- फाइव स्टार होटलों से रहें दूर
नई दिल्ली, 20 अगस्त(इ खबरटुडे)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों को चेताते हुए कहा है कि वे फाइव स्टार होटलों में ठहरने से बचें और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों से मिलने वाले किसी भी ऑफर को स्वीकार ना करें, यहां तक कि उनकी कारों का भी इस्तेमाल ना करें।
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक के बाद पीएम मोदी ने मंत्रियों को रोक कर यह बात कही थी। ऐसा कहा जा रहा है कि वह अपने कुछ मंत्रियों के फाइव स्टार होटल में ठहरने की आदत की वजह से काफी नाराज हैं। उन्होंने साफ कर दिया कि मंत्रियों को अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान सरकारी व्यवस्थाओं का ही लाभ उठाना चाहिए।
पीएम मोदी ने मंत्रियों से यह भी कहा कि ऐसी खबरें हैं कि वे अपने मंत्रालयों के अधीन आने वाले पीएसयू की गाड़ियों का इस्तेमाल करते हैं। इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर कोई मंत्री या किसी मंत्री के परिजन ऐसा करते हुए पाए जाते हैं तो वह कत्तई बर्दाश्त नहीं करेंगे। पीएम मोदी ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति से कोई समझौता नहीं करेंगे।