January 23, 2025

पालकगण खरीद सकेगें अपनी मर्जी की दुकान से पुस्तके, कॉपीयॉ, युनिफार्म इत्यादि

school-kids

रतलाम 04 अप्रैल(इ खबरटुडे)।कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर द्वारा निर्देशित किया गया कि जिले में संचालित अशासकीय शिक्षा संस्थाओं द्वारा विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को पाठय पुस्तकें, कॉपीयॉ, युनिफार्म, टाई, बेलट आदि किसी एक दुकान/विक्रेता/संस्था विशेष से खरीदने हेतु बाध्य नहीं किया जा सकता।किन्तु इसके विपरित अभिभावकों के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को शिकायत प्राप्त हुई हैं कि कुछ अशासकीय संस्थाओं द्वारा विद्यार्थियों एवं अभिभावकों से विशेष दुकान से ही सामग्री खरीदने हेतु बाध्य किया जा रहा है। इस संबंध में निर्देशों का पालन कराया जाना हेतु निगरानी समितियों का गठन कर दिया गया है। ये समितियॉ अशासकीय संस्थाओं का निरीक्षण कर इस बाबत प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करेगी।

You may have missed