November 17, 2024

पायलेट फालो वाहन व वीआईपी संस्कृति के प्रतीकों का उपयोग नहीं करेंगे- विधायक चेतन्य काश्यप

रतलाम, 21 अप्रैल (इ खबरटुडे)।राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष व विधायक चेतन्य काश्यप ने घोषणा की है कि वे राज्य सरकार द्वारा उन्हें केबीनेट मंत्री दर्जा प्राप्त होने पर दिए गए पायल्ोट, फालो वाहन व अन्य वी.आई.पी. संस्कृति के प्रतीकों का उपयोग नहीं करेंगे। काश्यप ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केबिनेट द्वारा देश में विशिष्ठ व्यक्तियों के वाहनों पर लाल बत्ती का उपयोग नहीं करने के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि यह लोकतंत्र के अनुरूप नई राजनीतिक संस्कृति की शुरूआत है। जिसका अनुसरण मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भी किया है।

आपने इस निर्णय की प्रशंसा करते हुए सुझाव दिया है कि विशिष्ठ व्यक्तियों के वाहनों के साथ पायलेट फालो वाहन तथा वी.आई.पी. संस्कृति के अन्य विशेष प्रतीकों का प्रचलन भी समाप्त किया जाना चाहिए। विधायक काश्यप द्वारा विधायक व राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष के रूप में प्राप्त होने वाले वेतन भत्तों के त्याग की घोषणा पूर्व में की गई है।

You may have missed