November 18, 2024

पाकिस्तान में चरसद्दा अदालत के बाहर तीन धमाकों में 6 की मौत, कई घायल

पेशावर21 फरवरी (इ खबरटुडे)। पाकिस्तान के चरसद्दा में मंगलवार को हुए एक के बाद एक तीन बम धमाकों में 6 लोगों के मारे जाने की खबर है वहीं 15 लोग घायल हुए हैं। यह धमाके चरसद्दा तंगी बाजार तहसील में कोर्ट के पास हुए हैं। धमाकों के बाद फायरिंग की भी खबर है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह एक आतंकी हमला है। आतंकियों ने कोर्ट में घुसकर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। स्थानीय मीडिया के अनुसार सुरक्षाबलों ने एक बड़े आतंकी हमले को नाकाम किया है। इसकी शुरुआत कोर्ट के गेट पर हुए तीन धमाकों के साथ हुई जिसके बाद जैसे ही पुलिस पहुंची हमलावरों ने फायरिंग शुरू कर दी।

स्थानीय डीपीओ सोहेल खालिद के अनुसार दो सुसाइड बॉम्बर्स को मार गिराया गया है। कोर्ट के जज और अन्य स्टाफ सुरक्षित है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान में यह दूसरा आतंकी हमला है। इससे पहले 16 फरवरी को पाकिस्तान के सिंध में एक हमले में 72 लोग मारे गए थे।

You may have missed