November 15, 2024

पाकिस्तान को आर्थिक एवं सैन्य मदद करने वाले देश चायना के माल की होली जलाई गई

रतलाम,15 अक्टूबर (इ खबरटुडे)।125 करोड़ की आबादी वाला हमारा देश जिसमें युवाशक्ति से भरपुर है उसके बावजुद चायना द्वारा निर्मीत वस्तुओं ने भारतीय बाजार पर कब्जा कर रहा है चीन एकमात्र देश है जो आकंवाद को बडावा दे रहे पाकिस्तान को आर्थिक एवं सैन्य मदद करने वाला देश है , देश का आम नागरिक संकल्प ले की हम चायना से निर्मीत सामगींे का बहिस्कार कर उसकी आर्थिक रिढ़ तोड़ देगें ।
हिम्मत कोठारी ने कहा की भारतीय जनता पार्टी द्वारा कई वर्षपूर्व भी जोरदार तरीके से चीन के सामान को भारतीय बाजार में रोकने के लिए आदंोलन चलाया हमारे देश के मजदूरो के हित में एवं देश को आर्थिक मदद देश में निर्मीत वस्तुओं से ही होगी हमारे देश में कई छोट व्यापारियों के उद्वोग धंधे बंद हो गए उसका भी एक मात्र कारण चीन से सस्ता सामान भारत में आना ।

महापौर डाॅ सुनीता यार्दे ने कहा कि चायना से निर्मीत वस्तुओं का बहिस्कार कर चायना को आर्थिक रुप से हानी देकर ही उसे हराना होगा । रेडक्रास अध्यक्ष महेन्द्र गादिया ने कहा कि हमारा देश आर्थिक एवं सेन्य रुप से काफी मजबुत है लेकिन चीन द्वारा निर्मीत सामना से हम लोग ही उसकी आर्थिक मदद कर रहे है उसका बहिष्कार करें ।
भाजपा महामंत्री प्रदीप उपाध्याय ने चायना के समाना के बहिस्कार का संकल्प दिलाया ।रतलाम विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष विष्णु त्रिपाठी ने पाकिस्तान सरपरस्त कोई भी हो उसका बहिस्कार करें ।साथ ही शरद जोशी , महेन्द्र कोठारी, राजेन्द्र राठौड , पवन सोमानी ललित कोठारी, सुरेन्द्र जोशी मुन्ना , दिनेश पोरवाल , चिकित्सा प्रकोष्ठ के डा राजेश शर्मा , पार्षद प्रहलाद पटेल, एल्डरमेन गोपाल सोलंकी, प्रभुनेका , पूर्व पार्षद सुदीप पटेल , सोनु सिंह , सुशील कुमावत, बालमुकन्द चावड़ा सत्यदीप भटट, सतीश भारतीय , नमो मंच के संदीप यादव, सुनील सारस्वत , मनीष शर्मा , यतेन्द्र भारद्वाज , राजेश पाण्डे , गोपाल परमार , अरुण चोरडीया , नरेन्द्र कावडीया , तपन शर्मा , प्रभु सोलंकी , हार्दिक मेहता, अनुज शर्मा , जनक नागल , श्रेणिक जैन , डीएस खिची , हर्ष दशोत्तर , विनोद राठौड , भरत जाट, पं शेलेन्द्र शर्मा , राजेश मुणत , संजय आचलिया , सतीष राठौर कनेरी, धमेन्द्र अग्रवाल, पप्पु सोलंकी , सुनील सुर्या , महेन्द्र भरकुदिया, इरशाद भाई,राकेश पिपाड़ा , मुकेश मालविय मेहरबानसिह तोलीराम षर्मा , विवेक शर्मा एवं कई संख्या में सामाजिक क्षैत्र के कार्यकत्र्ता उपस्थित थे , आभार एवं संचालन पवन सोमानी ने माना।

You may have missed