September 22, 2024

पहले ही प्रयास में मिली सफलता,समाजजनों ने दी बधाई

रतलाम20 जुलाई(इ खबरटुडे)। चार्टर्ड अकाउंटेट बनने का सपना हर नौजवान के दिन में रहता है लेकिन पढ़ाई करने के लिए लग्न और मेहनत करने की आवश्यकता होती है। चार्टर्ड अकाउंटेट की परीक्षा के पूर्व सीपीटी का एक्जाम देना होता है उसके बाद ही युवाओं के सपने चार्टर्ड अकाउंटेट बनने के साकार होते है। युवाओं के साथ-साथ अब युवतियां भी चार्टर्ड अकाउंटेट की पढ़ाई में अव्वल साबित हो रही है।

 टाक समाज की होनहार एक बालिका ने पहले ही प्रयास में सीए की परीक्षा उत्तीर्ण की है। सोमवार को घोषित परिणामों में ऋचा टाक पिता चौखालाल टाक निवासी रतलाम ने भी सीए की परीक्षा उत्तीर्ण करते हुए समाज का नाम गौरवान्वित किया है। ऋचा टाक के चार्टर्ड अकाउंटेट बनने पर अखिल भारतीय टाक समाज के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेश टाक, भवन समिति अध्यक्ष भेरुलाल टाक (पत्रकार), केन्द्रीय उपाध्यक्ष रमेश टाक (पत्रकार), किशोरीलाल कलाल, केन्द्रीय सदस्य पार्षद सीमा टांक सहित अनेक समाजजनों, वरिष्ठ मित्रों ऋचा टाक को बधाई दी है।

You may have missed