November 18, 2024

पतंजलि कार्यकर्ताओं ने वाहन रैली निकाली, पांच दिवसीय शिविर का समापन

रतलाम ,21 जून (इ खबरटुडे)।भारत स्वाभिमान के बैनरतले रत्नपुरी स्थित नारायणी पैलेस में लगाए जा रहे पांच दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का 21 जून का समापन हुआ । शिविर के पश्चात सभी शिविरार्थी वाहन रैली के रूप में नेहरू स्टेडियम पहुंचे, जहां सबने जिला प्रशासन द्वारा आयोजित योग शिविर में भाग लेकर योग किया ।

भारत स्वाभिमान के मीडिया प्रभारी मुकेश नैनानी ने बताया कि पिछले 5 दिनों से रत्नपुरी स्थित नारायणी पैलेस में चल रहे निःशुल्क योग शिविर का हजारों साधकों ने लाभ उठाया और योग प्राणायाम के विभिन्न आसनों को सीखा । शिविर में छोटे बच्चे, युवा, महिला एवं बुजुर्ग भी शामिल थे । सभी ने एक स्वर में इस प्रकार के शिविर निरंतर लगाए जाने की बात पर बल दिया । प्रारंभ में उपस्थित अतिथियों सिंडिकेट बैंक के पूर्व प्रबंधक नरेंद्र यादव एवं योग शिक्षक रामबाबू यादव ने दीप प्रज्वलित किया ।

अतिथियों का स्वागत समिति के प्रेम चौधरी, योग प्रशिक्षक रमेशचंद छिपा, पुष्पेंद्र जोशी, उत्तम शर्मा, सिद्धार्थ कोकड़ा, सचिन तिवारी, कृष्णा अग्रवाल आदि ने किया । उपस्थित शिविरार्थियों को योग आसन करवाने के पश्चात पतंजलि के सभी संगठनों के कार्यकर्ता युवा प्रदेश प्रभारी प्रेम चौधरी के नेतृत्व में वाहन रैली से नेहरू स्टेडियम पहुंचे, जहां उन्होंने कलेक्टर तन्वी सुंदरियाल, पुलिस अधीक्षक अमित सिंह से मुलाकात की । सभी कार्यकर्ताओं ने नेहरु स्टेडियम में आयोजित योग शिविर में भाग लिया । योग प्रशिक्षक रमेशचंद्र छिपा ने इन दोनों शिविरों के पश्चात डीजल शेड में सीएमडी विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित योग शिविर में अधिकारियों को योग करवाया ।

You may have missed