December 25, 2024

पंचायत ने सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता का सिर मुंडवाकर गांव में घुमाया, पुलिस ने किया केस दर्ज

child rape

गया,26 अगस्त(इ खबरटुडे)। गया जिले के मोहनपुर प्रखंड में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पंचायत में पीड़िता को न्याय देने के बजाए उलटे उसे ही दोषी बना दिया गया। फैसले के बाद पीड़िता का सिर मुंडवा कर गांव में घुमाया गया। पीड़िता और उसकी मां SSP आवास पहुंची। संज्ञान लेते हुए महिला थाना में आरोपित व पंचायत लगाने वाले कुल पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

14 अगस्त की है घटना
पीड़िता का कहना है कि 14 अगस्त को मोहनपुर प्रखंड के एक गांव में अपने घर से निकली थी। शाम के सात बज रहे थे। तभी एक सवारी गाड़ी पर छह लोग सवार थे। उन लोगों ने गाड़ी को रोका। उसे जबरन गाड़ी के बीच वाली सीट पर बैठा लिया। दूसरे दिन होश आया तो एक पंचायत भवन के छज्जे पर पाया। पीड़िता ने मां को आपबीती बताई। स्थानीय स्तर इसका इलाज कराया गया।

पंचायत ने सुनाया फरमान : पीड़िता की मां ने घटनाक्रम की जानकारी दी। पीड़िता द्वारा युवक की पहचान की गई। उस पर पंचायत बैठी। पीड़िता की बात को पंचायत ने अनसुनी कर दी। उलटे पीड़िता को दोषी माना। पंचायत के तुगलकी फरमान पर पीड़िता का सिर मुंडवा गांव में घुमाया गया।

पीड़िता की मां का कहना है
पीड़िता की मां का कहना है कि मामले की शिकायत करने के लिए गया के एसएसपी को फोन किए थे, लेकिन उनसे बात नहीं हुई। इसलिए पटना में DGP को फोन किया। पीड़िता ने गांव के देवलाल यादव समेत 6 अज्ञात पर महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds