निसर्ग से मालवा-निमाड़ में तेज बारिश, धार में कच्चा मकान गिरने से दो की मौत
भोपाल,4 जून (इ खबर टुडे)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और इंदौर सहित कई इलाकों में निसर्ग की वजह से तेज बारिश हो रही है। मालवा-निमाड़ अंचल में बुधवार रात से बारिश का दौर जारी है। खंडवा में सुबह आठ बजे तक तीन इंच से ज्यादा बारिश हो गई है। कुंदा नदी में बाढ़ का पानी आ गया है। बड़वानी विकासखंड में 4 इंच, सेंधवा चाचरिया व निवाली में 4 इंच से अधिक बारिश हुई है। धार जिले के डेहरी में कच्चे घर की दीवार गिरने से एक युवक और बुजुर्ग महिला की मौत। मौसम विभाग के अनुसार सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक सबसे ज्यादा असर रहेगा।
निसर्ग से महाकौशल और विंध्य के कई जिलों में भी बारिश
निसर्ग चक्रवात की वजह से महाकौशल, विंध्य के कई जिलों में तेज बारिश हुई। जबलपूर, मंडला, नरसिंहपुर, सतना, रीवा, सीधी, उमरिया, अनूपुर में रुक-रुक कर बारिश जारी। सबसे ज्यादा मंडला में पौने दो इंच बारिश 1 दिन में दर्ज हुई, जबलपुर में आधा इंच से ज्यादा वर्षा दर्ज। अगले 24 घंटे ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना, मौसम विभाग ने इसे लेकर अजर्ट जारी किया है।
बड़वानी में बारिश से परेशान हुए किसान
बड़वानी जिले में निसर्ग चक्रवात की वजह से तेज बारिश गर्मी से राहत लेकर आई, लेकिन किसानों पर कहर आ गया। जिन किसानों ने खेत में फसल लगा रखी थी, उन्हें नुकसान की आशंका है। अंजड़ निवासी ऋषि शर्मा खेत कि मेढ़ पर लगा पाला फूटने से लगभग 6 एकड़ की कपास की फसल को नुकसान पहुचा है। वहीं नर्मदा से सटे क्षेत्र के खेतों में अलग-अलग फसलों को तैयार करे खेतों में पानी भरने से किसानों ने बताया अब बोवनी में देरी होगी, जिससे फसल पिछडेगी, बीती रात हुई 3 से 4 इंच वर्षा ने कई खेतों में जलभराव जैसी स्थिति पैदा कर दी है।
शहडोल में गर्मी से लोगों को मिली राहत
शहडोल गुरुवार की सुबह 3 बजे से कभी धीमे तो कभी तेज बारिश हो रही है इस साल प्री मानसून की यह पहली बारिश है जिससे गर्मी से तपते हुए शहर को ठंडक मिल रही है। जून की शुरुआत में ही इस तरह का बारिश का मौसम बन जाने से लोगों को काफी राहत महसूस हो रही है।
वरिष्ठ मौसम विज्ञानी शुक्ला के मुताबिक लगातार तेज हवा चलने के साथ ही बादल बने रहने के कारण दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। बीच-बीच में हल्की बौछारें पड़ने से भी वातावरण में ठंडक बढ़ गई है। शुक्ला के मुताबिक निसर्ग तूफान के असर से गुरुवार को राजधानी और आसपास के इलाकों में तेज बौछारें पड़ने की संभावना बनी हुई है। गुरुवार को न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी।