January 24, 2025

निर्धनों निराश्रितों के लिए भोजन पैकेट प्राप्त करने के लिए 102 वालंटियर नियुक्त:देखिये सूची

images (1)

रतलाम ,28 मार्च (इ खबरटुडे)। लॉक डाउन के दौरान रतलाम शहर में गरीबों, निर्धन और निराश्रित व्यक्तियों के लिए वार्डवार परिवारों से भोजन पैकेट प्राप्त किए जाने की व्यवस्था की गई है। 29 मार्च से 102 वालंटियरों द्वारा अपने निर्धारित वार्ड में पहुंचकर भोजन पैकेट प्राप्त करेंगे।

प्रत्येक दिवस सुबह तथा शाम में पृथक पृथक वालंटियर अलग-अलग वार्डो से भोजन पैकेट प्राप्त करेंगे। वालंटियर परिवारों से भोजन पैकेट प्राप्त कर प्रशासन की वितरण टीम को उपलब्ध कराएंगे। वितरण टीम विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर निर्धन, निराश्रित व्यक्तियों को भोजन प्रदान करेगी।

You may have missed