नारियल अर्पित कर रही नाती-नानी की पुलिया से गिरने से दर्दनाक मौत
रतलाम,07 अप्रैल (इ खबरटुडे)। बाजना मार्ग पर जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर स्थित माही नदी की पुलिया पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। बारात में जा रही एक महिला गोद में 4 वर्षीय नातिन को लेकर पुलिया के ऊपर से माही नदी में नारियल अर्पित कर रही थी। तभी संतुलन बिगड़ने से वह नाती सहित करीब सौ फीट गहरी माही नदी में जा गिरी। इससे महिला और उसकी नातिन की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार ग्राम डाबर से ट्रेक्टर और पिकअप से एक युवक की बारात ग्राम कगलिखोरा जा रही थी। रास्ते में परम्परा के अनुसार शगुन का नारियल माही नदी में अर्पित करने के लिए बारात रूकी थी। दूल्हे की बहन हुकीबाई पति कुबिया (45) निवासी ग्राम कुपडा चरपोटा अपनी 4 वर्षीय नवासी राधली के साथ वाहन से उतरी और बिना रेलिंग की पुलिया के कार्नर के पास जाकर नदी में नारियल अर्पित कर रही थी। तभी संतुलन बिगड़ने से हुक्कीबाई नातिन राधली सहित नदी में जा गिरी। सूचना मिलने पर शिवगढ़ थाना प्रभारी ओपी तन्तवार, एस आई अशोक त्यागी दल के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों के शव निकलवाकर अस्पताल भिजवाए।
लापरवाही बनी हादसे का कारण
यह हादसा पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही से हुआ है। 3 वर्षों से पुलिया पर रेलिंग नहीं है जिसकी जानकारी विभाग को समय समय पर क्षेत्र वासियों द्वारा दी जाती रही है। अधिकारी भी माही पुलिया से होकर अनगिनत बार बाजना जाते रहते हैं। क्षेत्रवासियों के द्वारा पूर्व में भी कई बार जनप्रतिनिधियों ओर अधिकारियों से इस पुल पर रेलिंग की मांग की थी जिसका समाधान आज तक नहीं हुआ जिस वजह से आज इन मासूमों ने अपनी जान गवाई।