January 23, 2025

नायन पेयजल परियोजना के छापरिया देवदा टंकी का कलेक्टर ने पानी पिया

DSC_0268
वाकई पानी मीठा है – कलेक्टर
रतलाम 05 मई(इ खबरटुडे)।कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने आज फ्लोराईड प्रभावित 27 गाॅव में से एक गाॅव छापरिया देवदा में भ्रमण कर नायन पेयजल परियोजना अंतर्गत कराये जा रहे शुद्ध जल की वास्तविकता का पता लगाया। उन्होने आज स्वयं टंकी के पानी को पीकर देखा और कहा कि पानी का स्वाद वाकई मीठा है।

 उल्लेखनीय हैं कि परियोजना अंतर्गत 27 में से 15 गाॅव में आर.सी.सी. सिस्टर्न टंकियों के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। शेष परीक्षण कार्य चल रहा है। शीघ्र ही सभी 27 गाॅवों के ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा।
कलेक्टर ने अपने अवलोकन के पश्चात कार्यपालन यंत्री स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के.पी.वर्मा को निर्देशित किया कि 27 गाॅवों में बनी सभी 102 आर.सी.सी. सिस्टर्न टेंक के पास एक जैसी डिजाईन के हौदियों का निर्माण कराया जाये। इन हौदियों में टंकी से पानी भरने के दौरान बहने वाला पानी संचित किया जायेगा। जो कि पशुओं के पीने के लिये उपलब्ध रहेगा।
कलेक्टर ने इन समस्त ग्रामों के पंचायत सचिवों को भी निर्देशित किया कि हौदियों का निर्माण कार्य ग्राम पंचायतों के माध्यम से किया जाना सुनिश्चित किया जाये। हौदियों के निर्माण संबंधी डिजाईन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी। कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यंात्रिकी विभाग को निर्देशित किया कि टंकियों पर आॅयल पेंट कराया जायें, नम्बरिंग की जाये और पेयजल सरक्षण के लिये संदेश अंकित किये जाये और पानी की टंकियों के आसपास आगामी बारिश के पूर्व वृक्षारोपण के भी निर्देश दिये गये जिन्हें पशु नुकसान नहीं पहुॅचाये।
एक-एक बुंद किमती हैं
कलेक्टर ने छापरिया देवदा के ग्रामीणों से चर्चा की। उन्होने जानना चाहा कि अभी पानी कितने दिनों में आ रहा हैं।कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि पानी की उपलब्धता हर समय बनी रहे इसके लिये पुख्ता इंतजाम किये जाये। उन्होने ग्रामीणों को समझाईश दी कि पानी की दुरूपयोग बिल्कुल भी न करें, पानी की एक-एक बुंद बहुत किमती है।

You may have missed