November 18, 2024

नर्मदा सेवा मिशन से जुड़े विभाग नर्मदा संरक्षण के लिये करेंगे बजट प्रावधान

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की समीक्षा

भोपाल,04 अप्रैल (इ खबरटुडे)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा सेवा मिशन की गतिविधियों के संचालन से जुड़े विभागों को नर्मदा सेवा के लिये अलग से बजट प्रावधान करने के निर्देश दिये हैं। वे आज यहाँ मंत्रालय में नर्मदा सेवा मिशन की प्रस्तावित कार्य-योजना की समीक्षा कर रहे थे।

श्री चौहान ने संबंधित सभी विभाग को एक सप्ताह में नर्मदा-संरक्षण और सेवा की कार्य-योजनाएँ बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि नर्मदा सेवा यात्रा नदी संरक्षण का उदाहरण बन चुकी है। यह विश्व का सबसे बड़ा नदी संरक्षण अभियान बन गया है। उन्होंने कहा कि अमरकंटक में 11 मई को नर्मदा सेवा यात्रा के समापन पर नर्मदा सेवा मिशन की विस्तृत कार्य-योजना की घोषणा की जायेगी।

श्री चौहान ने कहा कि हर गाँव में बन रही नर्मदा सेवा समितियों को नर्मदा के संरक्षण की जिम्मेदारी दी जायेगी। उन्होंने नर्मदा सेवा मिशन का मैन्यूअल बनाने के भी निर्देश दिये। बैठक में मिशन के उददेश्य और कार्यों पर चर्चा हुई। उल्लेखनीय है कि गत 27 मार्च 2017 को नर्मदा सेवा मिशन का गठन हो चुका है।बैठक में मुख्य सचिव बी. पी. सिंह, अपर मुख्य सचिव ग्रामीण विकास राधेश्याम जुलानिया, अपर मुख्य सचिव वन दीपक खांडेकर एवं संबंधित विभाग के प्रमुख सचिव उपस्थित थे।

You may have missed