January 8, 2025

नयागांव फोरलेन पर कार को बस ने मारी टक्कर चार घायल

car_accident_ratlam_
रतलाम,30 दिसम्बर(इ खबरटुडे)।लेबर नयागांव फोरलेन पर जिला मुख्यालय से करीब 19 किलोमीटर दूर भदवासा फंटे के पास बारात में जा रही कार को बस ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे कार रोड डिवाइडर से जा टकराई, जिससे कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उसमें सवार चार व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया हैं। घायलों में दूल्हे का बड़ा भाई सद्दाम और इंदौर के दो युवक शामिल है।

जानकारी के अनुसार नामली निवासी महमूद कुरेशी के पुत्र सेबू कुरैशी की बारात बुधवार दोपहर नामली से उन्हेल जा रही थी। बारात में कुछ लोग कार में सवार होकर जा रहे थे। भदवासा फंटे पास कार को पीछे से आई यात्री बस में जोरदार टक्कर मार दी। इससे कार का संतुलन बिगड़ गया और कार रोड डिवाइडर से जाकर टकरा गई।
प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया
दुर्घटना में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और काम में सवार सईद पिता अज्जु कुरैशी ( 27) निवासी महिदपुर रोड उज्जैन, सद्दाम पिता महमूद कुरेशी (28) निवासी नामली, अब्दुल सत्तार पिता सेफू भाई (25), निवासी चंदन नगर इंदौर और रईस पिता गुलाम रब्बानी कुरेशी (30) निवासी चन्दन नगर इंदौर घायल हो गए। घायलों को नामली अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। दुर्घटना के बाद चालक बस लेकर मौके से भाग निकला।

You may have missed