January 23, 2025

नया रायपुर में सड़क हादसा, दो स्कूली बच्चों सहित चार की मौत

bus_accident_

रायपुर,31अक्टूबर (इ खबरटुडे)। अटल नगर (नया रायपुर) में बुधवार की सुबह स्कूली बच्चों से भरी बस और मंत्रालयीन कर्मचारियों की बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दो बच्चों सहित चार की मौत हो गई। यह बच्चे केंद्रीय विद्यालय के थे। बताया जा रहा है कि स्कूल बस और मंत्रालयीन कर्मचारियों से भरी बस आपस में टकरा गई।

स्कूल बस में सामने की सीट पर बैठे दो बच्चों और कंडक्टर की मौके पर मौत हो गई। वहीं मंत्रालय की बस में बैठे एक कर्मचारी की भी मौत की खबर है। घटना में कई बच्चे घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए आंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बसों के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद वहां बच्चों के बीच चीख पुकार मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बच्चों को बस से बाहर निकाला। इसी बीच पुलिस टीम भी वहां पहुंची और एंबुलेंस की सहायता से घायलों को अस्पताल लाया गया।

You may have missed