नगर निगम के बाहर बिल जमा करने के लिए लगी भीड़ ,उड़ाई जा रही सोशल डिस्टेंसिग की धज्जिया
रतलाम,09 मई (इ खबरटुडे)। रतलाम शहर में इन दिनों अधिकांश क्षेत्रों में सोशल डिटेन्सिंग को लेकर लापरवाही देखी जा रही है। शहर की बैंको और नगर निगम जैसे कार्यालयों लगने वाली भीड़ से सक्रमण का खतरा बना हुआ है। कार्यालयों के अंदर तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तो किया जा रहा है। लेकिन कार्यालयों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जिया उड़ाई जा रही है। इस स्थिति को देख यही प्रतीत होता है की प्रशासन कोरोना के नये मामलों के बाद ही सख्त रुख अपनाएगा।
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह नगर निगम के बाहर पानी बिल जमा करने वाले लोगो की काफी अधिक भीड़ देखी गई। इस भीड़ में सोशल डिस्टेंसिंग की खुले आम अनदेखी की गई। इस दौरान निगम के कर्मचारी भी लापरवाह देखे गये। कर्मचारी ने इस दौरान ना ही बिल जमा करने के लिए काउंटर बढ़ाये और ना ही निगम के उच्च अधिकारी को उक्त मामले की कोई सूचना दी। वही इस प्रकार की लापरवाही निगम में काफी दिनों से देखी जा रही है।
बैंको में भी सोशल डिटेन्सिंग नाम की
शहर के अधिकांश बैंको में इन दिनों सोशल डिस्टेंसिग की अनदेखी की जा रही है। बैंक दवारा बेंको के अंदर तो सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है। लेकिन बैंको के बाहर लोगो की भीड़ को नियंत्रित करने में प्रबंधक लापरवाह बना हुआ है। प्रदेश के अन्य जिलों में प्रशासन दवारा ऐसे कार्यालयों और बैंको में निगरानी रखी जा रही है। जहां भीड़ होने की सूचना मिलने पर प्रशासनिक अमला पहुंचकर सख्ती से आदेश का पालन कराता है। लेकिन रतलाम शहर में प्रशासन की ओर से ऐसी कोई कार्यवाही दिखाई नहीं दी।