December 25, 2024

नगर निगम अपर आयुक्त को संतों ने चार घंटे बंधक बनाये रखा, तब कहीं काम हुए पूरे

baba vs ngr nigam
आज काम पूरा करेंगे तो छोड़ेंगे, वरना जाने नहीं देंगे
उज्जैन,17अप्रैल (इ खबरटुडे)। उजडख़ेड़ा सेक्टर में शनिवार को नगर निगम के अपर आयुक्त चार घंटे तक कुछ भूखण्डों तक ही चक्कर काटते रहे। इन भूखण्डों पर काम और यहां की समस्या को लेकर वे वहां रहे।

अपर आयुक्त दोतरफा बात करते हुए बताते हैं कि वहां काफी काम हो चुका था, सिर्फ माड्यूलर टायलेट रखाने थे, वो भी दो संतों के यहां। इसके बावजूद अपर आयुक्त यहां चार घंटे डंटे रहे, इस पर सवाल खड़ा हो रहा है। कहा यह जा रहा है कि अपर आयुक्त यहां घंटों काम के एवज में बैठाये गये थे।
स्थल पर पहुंचने के बाद दो संन्यासी संतों ने जमकर गुस्सा निकाला
उजडख़ेड़ा सेक्टर अंतर्गत दद्दाजी के कैम्प के पीछे कुछ भूखण्डों में मूलभूत सुविधाओं के अभाव की स्थिति में संतों ने सेक्टर कार्यालय पर पहुंचकर अधिकारियों को स्थल पर बुलाया था। यहां रूकने वाले संत सेक्टर कार्यालय से नगर निगम अपर आयुक्त विशालसिंह चौहान को भूखण्डों और मूलभूत सुविधाओं के हालात दिखाने ले गये थे। स्थल पर पहुंचने के बाद दो संन्यासी संतों ने इन पर जमकर गुस्सा निकाला।
सूत्रों के अनुसार संत ये भी कहते सुने गये कि आज काम पूरा करेंगे तो छोड़ेंगे, वरना जाने नहीं देंगे। करीब 4 घंटे तक अपर आयुक्त संतों की समस्या निपटाने में पूरा मेला छोडक़र यहीं लगे रहे। श्री चौहान से बातचीत में उनका कहना था कि सेक्टर आफिस में संतों के आने पर मैं उनके साथ समस्या देखने गया था। 8-9 संत थे, सभी के प्लाट पर काम करवाया। दो संत के यहां टायलेट नहीं थे, बाकी के यहां माड्यूलर की मांग थी, जिसे पूर्ण कराया। मैंने वहीं पर खाना भी खाया, इसलिए देरी हो गई। चौहान का कहना था कि 3 बजे से 7 बजे तक मैं वहीं था।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds