धोलावाड़ में पर्याप्त पानी , आदिवासी किसानो की नहरे पानी बंद
अंतिम बार की सिंचाई नही हुई तो फसल होगी खराब
कांग्रेस नेता हर्षविजय गेहलोत ने कलेक्टर के सौंपा ज्ञापन
रतलाम03 मार्च(इ खबरटुडे)। सरोज सरोवर धोलावाड़ जलाशय से नहरो में पानी की आपूर्ति रोक दी गई है। ऐसे में किसानो के मुंह में आया निवाला भी खतरे में आ गया है। शुक्रवार को जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष हर्षजिय गेहलोत(गुड्डू ) के नेतृत्व में जलउपभोक्ता समिति के अध्यक्षो ने कलेक्टर बी. चन्द्रशेखर को ज्ञापन देकर नहरो में पानी छोडऩे की मांग की ।
श्री गेहलोत ने कलेक्टर को बताया कि रावटी क्षैत्र में किसानो की गेंहू की फसल पकने को आ गई है। फसल को सिर्फ अंतिम सिंचाई की आवश्यकता है ऐसे में अचानक 28 फरवरी से नहरो में पानी की आपूर्ति रोक दी गई है, जबकि धोलावाड़ में पर्याप्त पानी भी उपलब्ध है। पानी नही मिलने से फसल खराब हो जाएगी और ऐसे में किसान बर्बाद हो जाएगें। आदिवासी क्षैत्र में करीब 6 हजार हैक्टैयर भूमि धोलावाड़ से सिचिंत होती है।
नोटबंदी के बाद खरीफ फसलो के दाम पहले ही किसानो को बहुत कम मिले है । कम उत्पादन एवं कम दाम मिलने से आदिवासी किसानो की आर्थिक स्थिति पहले ही बहुत खराब है। श्री गेहलोत ने बताया कि अंतिम समय पर गेंहू को पानी नही मिलने से आदिवासी किसानो को भूखे मरने की नौबत आ जाएगी ।
धोलावाड़ में है पर्याप्त पानी
कांग्रेस नेता गुड्डू एवं जल उपभौक्ता समितियों के अध्यक्ष ने बताया कि सरोज सरोवर धोलावाड़ जलाशय में रतलाम शहर के पेयजल आपूर्ति के लिए 385 मीटर पानी सुरक्षित रखा जाता है। वर्तमान में जलाशय में 387. 65 मीटर पानी की उपलब्धता है जबकि किसानो की अंतिम सिंचाई मात्र आधा से एक मीटर पानी में ही हो जाएगी।
किसानो को अंतिम सिंचाई का पानी देने के बाद भी जलाशय में पर्याप्त से अधिक पानी उपलब्ध रहेगा, क्योंकि उसके बाद किसानो को पानी की कोई उपयोगिता नही रहेगी। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता निोद मांडोत, जलउपभौक्ता समिति के मूरजी देवदा, मनजी, थावरा, हलिया देवदा, संजय भाटी रावटी आदि उपस्थित थे ।