धमाके के साथ फूटी नर्मदा की पाइप लाइन, घरों और खेतों में भर गया पानी
इंदौर,02दिसम्बर(इ खबरटुडे)। महू में रविवार सुबह नर्मदा की पाइप लाइन धमाके के साथ फूट गई, जिसके बाद सड़क पर लाखों गेलन पानी बह गया। घटना महू-इंदौर रोड पर टोल प्लाजा के पास सुबह 7 बजे हुई। माना जा रहा है कि ज्यादा प्रेशर की वजह से यह स्थिति बनी है। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे तो पाइप लाइन फूटने का पता लगा।स्थानीय लोगों ने नर्मदा परियोजना अधिकारी को इसकी सूचना दी, जिसके दो घंटे बाद पानी बंद किया गया, तब जाकर प्रेशर कम हुआ।
महू में पहले भी नर्मदा लाइन फूट चुकी है। फिर लाइन फूटने से आस-पास के घरों और खेतों में पानी भर गया। इसके बाद इंदौर शहर की पानी की सप्लाई भी रोक दी गई है। पाइपलाइन ठीक होने तक इंदौर शहर को पानी का संकट झेलना पड़ सकता है। अधिकारियों के मुताबिक पाइपलाइन ठीक होने में दो से तीन दिन लग सकते हैं।
यहां नर्मदा की लाइन के ऊपर ही लोगों ने अतिक्रमण कर दुकान और मकान बना लिए हैं, जिससे लाइन पर प्रेशर काफी ज्यादा हो जाता है और वह अक्सर फूट जाती है। उधर महू से लेकर राजेंद्र नगर तक नर्मदा के दूसरे चरण का कार्य किया जा रहा है। वर्षों पुरानी हो चुकी पाइप लाइन को बदला जा रहा।