November 15, 2024

दो लघु सिंचाई परियोजनाओं की साध्यता स्वीकृति रतलाम ग्रामीण को प्राप्त

रतलाम 20 अक्टूबर(इ खबरटुडे)। विधानसभा क्षेत्र रतलाम ग्रामीण के विधायक मथुरालाल डामर की अनुशंसा एवं उनके अथक प्रयासों से जल संसाधन विभाग द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम ग्रामीण अंतर्गत लघु सिंचाई परियोजना में स्वीकृत हुए है जिसके अंतर्गत ग्राम कुआझागर में तालाब निर्माण कार्य 850 लाख रूपये एवं ग्राम उमरन में टेंक निर्माण कार्य 815 लाख रूपये की तकनीकी एवं वित्तिय साध्यता की स्वीकृति प्राप्त की गई है। उक्त तालाबों के निर्माण से क्षेत्र की लगभग 530 हेक्टेयर क्षेत्र में लघु आदिवासी कृषकों को सिंचाई सुविधा प्राप्त हो सकेगी।

इस उपलक्ष्य में विधायक श्री डामर ने तालाबों के निर्मित होने से क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए कहा कि मेरा सम्पूर्ण प्रयास होगा कि शीघ्र ही उक्त स्वीकृत तालाबों से हमारे कृषक लाभान्वित हो तथा रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर चिन्हित किये गये अन्य प्रस्तावित तालाबों एवं नहरों के सतत् निर्माण से हमारे कृषकों को वर्तमान की असिंचित भूमि से आने वाले वर्षाे में रकबा बढ़ने से हर प्रकार की फसलों का उत्पादन कर रतलाम ही नहीं अपितू सम्पूर्ण मध्यप्रदेश को माननीय शिवराजसिंह चैहान मुख्यमंत्री म.प्र. शासन के नेतृत्व में हर बार की तरह आने वाले वर्षो में भी राष्ट्रस्तरीय कृषि अवार्ड प्राप्त होते रहेगे।

You may have missed