January 23, 2025

देश भर में धूम मचा रहा है रतलाम में बना कोरोना गीत,रतलाम के मीडीयाकर्मी और देश भर के कलाकार हुए शामिल(देखें विडीयो)

corona geet

रतलाम,29 अप्रैल (इ खबरटुडे)। कोरोना संकट के इस दौर में कोरोना के विरुद्ध चल रहे संघर्ष में जनसामान्य को उत्साहित करने के लिए रतलाम के युवा फिल्म निर्माता व निर्देशक हरीश शर्मा द्वारा बनाया गया कोरोना गीत – देश को जिताना है- एक ही दिन में देशभर में वायरल हो गया है। गीत -रुकना नहीं हमें थकना नहीं- के यूट्यूब पर जारी होतेे ही इसे हजारों लोग देख चुके हैं।

देश को जिताना है-

कोरोना कर्मवीरों और आम जनता के जोश को बढाने के लिए रतलाम के युवा फिल्म निर्देशक हरीश शर्मा ने मुंबई के एड फिल्म डायरेक्टर राजेन्द्र राठौड के सहयोग से इस विडीयो गीत का निर्माण किया है। इस गीत की कई विशेषताएं हैैं। पहली विशेषता तो यह है कि इस विडीयो गीत का निर्माण सभी कलाकारों ने पूरी तरह सोशल डिस्टेस्टिंग और लॉक डाउन का पालन करते हुए बनाया गया है। इस गीत में जहां मुंबई के नामी कलाकारों के काम किया है,वहीं रतलाम के अनेक मीडीयाकर्मी भी इसमें शामिल है। ये सभी कलाकार गीत में कोरोना से लडाई में जोशपूर्ण संदेश देते हुए नजर आ रहे है। गीत में शामिल सभी कलाकारों ने लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने अपने विडीयो,गीत के साथ सिंक करके निर्देशक को भेजे और इस तरह इस गीत का निर्माण हुआ।

विडीयो गीत -रुकना नहीं हमें थकना नहीं,देश को जिताना है- के लेखक स्वयं हरीश दर्शन शर्मा है और इसका संगीत भी उन्ही ने दिया है। इस गीत की एडीटिंग और डायरेक्शन भी हरीश दर्शन शर्मा का है। विडीयो सहयोगी मुंबई के एड फिल्मों के डायरेक्टर राजेन्द्र राठौर है। रतलाम के विडीयो ग्र्राफर बन्टी शर्मा,प्रदीप नागौरा ने भी इसमें अपना सहयोग दिया है। इस गीत के गायक रतलाम के दलविन्दर सिंह,संगीता जैन,नागदा के नागेश काठा व कमलेश काठा है। रतलाम के मीडीयाकर्मी, इ खबरटुडे के विवेक राही,रतलाम प्रेस क्लब के सचिव मुकेश पुरी गोस्वामी,पत्रकार सौरभ कोठारी,हेमन्त भïट्ट के साथ मुंबई के कई नामी कलाकारों ने इसमें हिस्सा लिया है।
इस गीत को यू ट्यूब पर अपलोड करते ही देशभर में हजारों लोग इसे देख चुके है। मुंबई में भी यह गीत काफी वायरल हो रहा है।

You may have missed