देश भर में खोले जाएंगे 75 नए मेडिकल कॉलेज, मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी
नई दिल्ली,28 अगस्त(इ खबरटुडे)। मोदी कैबिनेट ने फैसला किया है कि सरकार ने देशभर में 75 नए मेडिकल कॉलेज खोलने का फैसला किया है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए यह बात कही.
जावड़ेकर ने कहा की 24 हजार करोड़ के खर्च से यह मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे. इन मेडिकल कॉलेजों का 2020-21 तक निर्माण कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिन जगहों पर मेडिकल कॉलेज नहीं उन जगहों को प्राथमिकता दी जाएगी.
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सरकार ने गन्ना किसानों के लिए बड़ा फैसला किया है. किसानों को 60 लाख मिट्रीक टन चीनी निर्यात के लिए सब्सिडी दी जाएगी. किसानों को 6 हजार करोड़ की सब्सिडी दी जाएगी. यह सब्सिडी किसानों के खातों में सीधे जाएगी.