December 25, 2024

दुधारू पशुओं का टीकाकरण और बीमा करें – कलेक्टर

DSC_0650

आलोट जनपद के ग्राम पंचायत कलस्या और गोयल का कलेक्टर ने किया भ्रमण

रतलाम,23 जून (इ खबरटुडे)।कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने आज आलोट जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कलस्या और गोयल का भ्रमण किया। उन्होने दोनांे ही ग्राम पंचायतों मंे विभिन्न योजनाओं की समीक्षा ग्रामीणों की मौजूदगी में की। कलेक्टर ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि दोनों ही ग्राम पंचायतों में केम्प कर 48 घण्टे में दुधारू पशुओं का टीकाकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होने इच्छुक पशुपालकों के पशुओं का तत्काल बीमा करने के निर्देश भी दिये।

दोनों ही ग्राम पंचायतों में जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा अपने-अपने विभागों की संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। बैठकों को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोमेश मिश्रा ने ग्रामीणों से अपनी बात बेहिचक कहने की अपील की। उन्होने कहा कि जिले के समस्त अधिकारी आपकी समस्याओं का निराकरण करने के लिये आये हुए है। आपकी समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करने का प्रयास किया जा रहा है। कलेक्टर ने दोनों ग्राम पंचायतों मेें ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों से भी भेट कर चर्चा की। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ग्राम पंचायत कलस्या में पौधरोपण भी किया।

ग्राम पंचायतों में की गई समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने ग्रामीणों से जानना चाहा कि उनकी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाऐं होती हैं अथवा नही? आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आंगनवाड़ी चलाती हैं या नहीं? आंगनवाड़ी कब खुलती हैं? विद्यालय नियमित रूप से खुलते है? क्या शिक्षक आते हैं? कृषक खाद कहां से उठाते हैं? अपनी उपज कहां लेकर जाते हैं? मण्डीयों में कितना पैसा लगता हैं इत्यादि प्रश्नों के उत्तर ग्रामीणों से जानने चाहे। ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि विद्यालयों में विज्ञान एवं गणित के शिक्षकों की कमी है। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिये ग्रामीण को आश्वस्त किया। उन्होने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देशित किया कि वे कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य से अभी हाल ही में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों के बारे में समुचित जानकारी प्राप्त करें। विज्ञान संकाय से उत्तीर्ण स्नातक एवं स्नातोकत्तर ऐसे विद्यार्थी जो गेस्ट फेकलटी में गॉव में पढ़ाने के इच्छुक होगें । उनसे सम्पर्क किया जाकर तात्कालिक तौर पर समस्या के निराकरण के लिये सार्थक प्रयास किये जायेगें।

ग्राम पंचायतों में राजस्व विभाग, महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, कृषि विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, उद्यानिकी विभाग, महिला सशक्तिकरण विभाग के द्वारा संचालित होने वाली योजनाओं की जानकारी दी गई। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, मध्यान्ह भोजन वितरण, मनरेगा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन इत्यादि की भी जानकारी ग्रामीणों की दी गई।

स्टोन क्रेशर कम्पनी की मोटर जप्त करने के निर्देश
ग्राम पंचायत गोयल में ग्रामीणों के द्वारा पानी की समस्या से अवगत कराया गया। ग्रामीणों ने बताया कि गॉव में दो निर्मल नीर के कुए है जिनमें मोटरें लगी हुई है। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने तत्काल कुओं से मोटरे निकालने के निर्देश दिये। ग्रामीणों ने बताया कि एक कुए में स्टोन क्रेशर कम्पनी की मोटर डली हुई हैं। कलेक्टर ने तत्काल मोटर जप्त करने के निर्देश दिये। उन्होने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ग्राम पंचायत के माध्यम से कुऐं में मोटर डालकर ग्रामीणों को पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

स्वच्छता की शपथ दिलायी
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोमेश मिश्रा ने दोनों ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों को अपने-अपने घरों में शौचालय बनवाने, खुले मंे शौच नहीं जाने, नहीं किसी को शौच जाने देने और अपने गॉव को स्वच्छ बनाये रखने के लिये स्वच्छता संबंधित शपथ दिलायी।
इस अवसर पर जनपद पंचायत आलोट के अध्यक्ष कालुसिंह परिहार, दिनेश कोठारी, अनिल भरावा, संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच, एसडीएम वीरसिंह चौहान, जनपद पंचायत आलोट के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोवर्धन मालवीय भी उपस्थित थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds