तेल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट, पेट्रोल 24 और डीजल 11 पैसा सस्ता
दिल्ली,19 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। तेल की कीमतों में पिछले दो दिनों से हो रही गिरावट से लोगों ने राहत की सांस ली है. शुक्रवार को पेट्रोल की कीमतों में 24 पैसे जबकि डीजल के रेट में 11 पैसे की गिरावट दर्ज की गई है. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 24 पैसे की गिरावट के बाद अब 82.38 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है जबकि डीजल 10 पैसे की कमी के साथ 75.48 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
मुंबई में पेट्रोल की बढ़ती कीमतों में फौरी राहत मिलने से लोग खुश नजर आ रहे हैं. मुंबई में पेट्रोल 87.84 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है और डीजल 79.13 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है. गुरुवार को मुंबई में पेट्रोल 88.08 रुपये जबकि डीजल 79.24 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा था. कोलकाता में भी पेट्रोल और डीजल के दाम गिरे हैं. कोलकाता में पेट्रोल 84.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल 77.33 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है. चेन्नई में भी लोगों ने तेल की कीमत में गिरावट के बाद राहत की सांस ली है. चेन्नई में शुक्रवार को पेट्रोल 85.63 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 79.82 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है.