December 25, 2024

तनिक भी आशंका हो तो तत्काल फोन कर सूचित करें – कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल

News No. 622 (3)

ईद एवं अन्य त्यौहारों की व्यवस्था के लिये शांति समिति की बैठक आयोजित

रतलाम16 जून (इ खबरटुडे)। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने आगामी दिनों में इदुल-फितर त्यौहार को शांति एवं उल्लास से मनाये जाने के लिये आयोजित शांति समिति की बैठक में अपेक्षा की कि त्यौहार शांति एवं उल्लास के साथ मनाया जाये। उन्होने शांति समिति के सदस्यों को अपना दूरभाष क्रमंाक नोट कराते हुए अपेक्षा जतायी कि कानून एवं व्यवस्था में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की जरासी भी आश्ंाका हो तो उन्हें दूरभाष पर सूचित किया जाये। बैठक में महापौर डॉ. सुनिता यार्दे ने चल समारोह के दौरान स्वच्छता के मद्देनजर आयोजकों से आवश्यक प्रबंध करने की अपेक्षा की है।

बैठक में कलेक्टर ने दिनांक 22 जून 2017 को मुस्लिम धर्मावलम्बियांे द्वारा रात को जागरण कर इबादत के दौरान समुचित बल की व्यवस्था करनें के निर्देश दिये गये। ईद के दिन मस्जिदों एवं ईदगाह के आसपास साफ-सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था के लिये आयुक्त नगर निगम को निर्देशित किया गया। जुलूस के मार्ग व मस्जिदों के आसपास के क्षेत्रों में लटकते हुए विद्युत एवं टेलीफोनों के तारों को व्यवस्थित करने के निर्देश दूर संचार विभाग एवं विद्युत विभाग को दिये गये। ईद पर आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था के लिये चिकित्सक मय एम्बुलेंस एवं दवाईयों के लिये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया। नगर निगम आयुक्त को आवारा कुत्तों एवं पशुओं को नियंत्रित करने के लिये कड़ी कार्यवाही करने को कहा है।

नमाज प्रातः 09 बजे अता की जायेगी
शहरकाजी ने शांति समिति की बैठक में बताया कि ईद-उल-फितर का त्यौहार 25 जून को चांद के दिखायी देने पर 26 को मनाया जायेगा, यदि 25 जून को चांद दिखाई नहीं देता हैं तो फिर 27 जून को मनाया जायेगा। जिस दिन ईद मनायी जायेगी उस दिन प्रातः 09 बजे दोनों ईदगाह पर नमाज अता की जायेगी। यदि बारिश हुई तो नमाज मस्जिदों में अता की जायेगी।

जगन्नाथ यात्रा 25 जून को निकलेगी
शांति समिति की बैठक में जगन्नाथ यात्रा के सुचारू संचालन के लिये भी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिये गये। यात्रा के मार्ग का निर्धारण एसडीएम, सीएसपी, आयुक्त नगर निगम और डीएसपी यातायात संयुक्त रूप से भ्रमण कर चिन्हित करेगें। यात्रा मार्ग पर सफाई व्यवस्था एवं सुरक्षा के इंतजाम किये जायेगे। शांति समिति की बैठक में बताया कि यात्रा दोपहर 3 बजे थावरिया बाजार से निकलकर विभिन्न मार्गो से होते हुए पुनः जगन्नाथ मंदिर पहुॅचेगी जहां पर आरती एवं प्रसाद वितरण होगा।

बाईक पर तीन लोग सवार होने पर कार्यवाही होगी
शांति समिति की बैठक में ईद के त्यौहार पर तीन-तीन युवाओं के द्वारा सवार होकर बाईकिंग करने को प्रतिबंधित किया गया है। यदि तीन व्यक्ति बाईक पर सवार होकर पाये गये तो पुलिस कार्यवाही करेगी। तीन लोगों के सवार होने की आशंका के मद्देनजर पुलिस के पर्याप्त बदोबस्त किये जायेगे।

बैठक में पुलिस अधीक्षक अमितसिंह, एडीएम डॉ. कैलाश बुन्देला, एसडीएम श्रीमती नेहा भारतीय, विरेन्द्र बाफगावकर, शरद जोशी, पूर्व महापौर शैलेन्द्र डांगा, बजरंग पुरोहित, प्रदीप उपाध्याय, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम यास्मीन शैरानी, इमरान खोखर, सलीम मेव, बाबुलाल राठी, गोविन्द काकानी, महेन्द्र गादिया, सुरेन्द्र जैन ललवानी एवं पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds