January 23, 2025

ट्रांसफार्मर व्यवसायी बोथरा के विभिन्न ठिकानों पर आयकर छापा

itax

रतलाम,१८ अप्रैल (इ खबरटुडे)। आयकर विभाग के एक दल ने आज शहर में ट्रान्सफार्मर निर्माता रवि बोथरा और उनेक परिवार की विभिन्न फर्मों पर छापे मारे। आयकर के दल ने एक साथ औद्योगिक क्षेत्र,काटजू नगर,नीमचौक और दोबत्ती ईलाकों में छापे मारे। इन छापो में बडी कर चोरी सामने आने की संभावना है।

आयकर विभाग के अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक विभाग के उपायुक्त पीएस चौहान के नेतृत्व में आयकर विभाग के दल ने रवि बोथरा के काटजू नगर स्थित आवास, औद्योगिक क्षेत्र स्थित उद्योग,नीमचौक स्थित अरिहन्त मार्केटिंग के कार्यालय और दोबत्ती स्थित डीटीएच गैलेरी पर छापा मारा। आयकर विभाग की इस कार्रवाई में बडी कर चोरी उजागर होने की संभावना है।
उल्लेखनीय है कि श्री बोथरा द्वारा स्थानीय औद्योगिक क्षेत्र में ऑटो पॉवर इक्यूपमेन्ट नामक उद्योग संचालित किया जाता है। यह उद्योग विभिन्न इलेक्ट्रिकल उपकरण और ट्रांसफार्मर आदि का निर्माण करता है। इसके अलावा श्री बोथरा की अरिहन्त मार्केटिंग के नाम से एक अन्य फर्म भी है जिसके द्वारा हुण्डी का व्यवसाय किया जाता है। इसी तरह दोबत्ती महेन्द्र बोथरा द्वारा डीटीएच गैलेरी नामक इलैक्ट्रानिक दुकान संचालित की जाती है।
विभाग के दल ने व्यवसायी परिवार के विभिन्न बैंक खातों,लाकर्स और दस्तावेजों को कब्जे में ले लिया है। विभाग के अधिकारियों द्वारा दस्तावेजों का परीक्षण किया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक छापे की कार्रवाई जारी थी। आयकर सूत्रों के मुताबिक छापे की कार्रवाई देर रात तक चलेगी।

You may have missed