November 19, 2024

टेंडर प्रक्रिया रोककर टेंडर रिकॉल करने की जुगाड़ में 12 दिन देरी के चलते हुआ छत्रीपुल का फुटपाथ क्षतिग्रस्त

रतलाम,17सितम्बर(इ खबर टुडे)।दो साल से दम भर रहे जर्जर छत्रीपुल के क्षतिग्रस्त फुटपाथ ने रविवार सुबह निगम की लेतलाली के आगे घुटने टेक दिए। कोर्ट तरफ वाले फुटपाथ का पूरा हिस्सा ढहने के बाद नगर निगम ने पुलिया से यातायात रोक दिया। इसे नया बनाने की डीपीआर तैयार कर रही कंसल्टेंट कंपनी ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर सोल्यूशन ने फरवरी-मार्च में ही बोल दिया था कि पुलिया गिरने वाली है।

जैसे-तैसे टेंडर आए तो इंजीनियरों ने टेंडर ही निर्धारित तारीख 22 अगस्त की बजाए 13 दिन देरी से 4 सितंबर को खोले। यही वजह है कि टेंडर खुलने के 12 दिन बाद भी संबंधित फर्म को वर्क ऑर्डर नहीं कर पाए। इसी बीच रविवार सुबह पुलिया का फुटपाथ ढहने के बाद अब अधिकारी कह रहे हैं, दो-तीन दिन में वर्क ऑर्डर जारी कर देंगे।  हादसे के बाद कलेक्टर, एसपी ने भी घटना स्थल का दौरा किया। सिटी इंजीनियर प्रभारी जीके जायसवाल ने कहा टेंडर हो चुके हैं, आगे प्रक्रिया चल रही है। उसमें सिर्फ दो-तीन दिन लगेंगे। उसके बाद वर्क ऑर्डर जारी कर देंगे। अभी पाइप लाइन और बिजली लाइन शिफ्टिंग होना बाकी है। पाइप लाइन क्षतिग्रस्त-फुटपाथ ढहने से पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई।

यातायात की वैकल्पिक व्यवस्था
फुटपाथ गिरने के बाद नगर निगम ने दोनों तरफ बैरिकेड्स लगाकर रास्ता बंद कर दिया है। नवरात्रि के दौरान न्यू रोड, अजंता टॉकीज रोड, कलेक्टोरेट होते हुए यातायात डायवर्ट किया जाएगा।

You may have missed