December 29, 2024

जीप एवं यात्री बस की भिड़ंत में 10 लोगों की दर्दनाक मौत

accident_2016818_152547_18_08_2016

बहू के घर जा रहा परिवार हादसे का शिकार

डिंडौरी,18 अगस्त(इ खबरटुडे)। शादी के बाद पड़ने वाले पहले रक्षाबंधन पर्व में अपने परिवार जनों के साथ खुशी खुशी दामाद ससुराल जा रहा था। ससुराल में पत्नी उसका इंतजार बेसब्री से कर रही थी। निवास के पास देवहरा गांव से सावनी लेकर एक जीप से डिंडौरी जिला के पिपरिया शहपुरा गांव परिवार रवाना हुआ था। लेकिन निवास शहपुरा मार्ग में जीप एवं यात्री बस की भिड़ंत में 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

देवहरा गांव से 2 किमी आगे रमपुरी गांव में यह दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमें अपने माता पिता और बहन के साथ पवन सैयाम भी चल बसा। देवहरा गांव से सभी लोग सावनी (ससुराल वालों के लिए उपहार)लेकर पवन सैयाम के ससुराल जा रहे थे। लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश भी रहा। घटना स्थल में 6 ने जहां दम तोड़ दिया था। वहीं अस्पताल ले जाते समय 2 ने दम तोड़ दिया था। वहीं शहपुरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती दो लोगों ने देर शाम दम तोड़ दिया।

ये थे सवार
बोलेरो में नन्हें सिह भवेद्वी (60), दानसिह सैयाम (55), बालंचद सैयाम, बबीता बाई (30), संतोष सैयाम (30), रितुराज मरावी (25), पवन (27), सेमलीबाई (45), अंजली (18), सिलोचना (20), भारत (25), गुडडीबाई (42) सवार थे ।

इनकी हुई मौत
नन्हें सिंह भवेद्वी, बालंचद सैयाम, बबीता बाई, संतोष सैयाम, रितुराज मरावी, पवन, सेमलीबाई , भारत की मौत हो गई। वहीं दानसिंह और सिलोचना,अंजली घायल हो गई। इनको सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र शहपुरा पहुुंचाया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds