June 17, 2024

रतलाम जिले में हुए दो एएसपी,प्रदीप शर्मा ने रतलाम आकर लिया चार्ज

रतलाम,16सितम्बर(इ खबर टुडे)। जिले के नवागत एएसपी(आईपीएस) प्रदीप शर्मा ने शनिवार को रतलाम आकर पद्भार ग्रहण कर लिया। इसके साथ ही अब जिले में दो एएसपी हो गए है। ज्ञातव्य है कि एएसपी राजेश सहाय ने भी रतलाम आकर कुछ दिनों पूर्व चार्ज लिया है। एसपी अमित सिंह ने दोनों एएसपी के मध्य कार्यविभाजन भी कर दिया है।जानकारी के अनुसार एएसपी प्रदीप शर्मा वर्ष 2014 बेच के आईपीएस है और वे इसके पूर्व जबलपुर और बालाघाट में पदस्थ रह चुके है। बालाघाट से उनका एएसपी के रुप में रतलाम प्रथम पदस्थापना है। एसपी अमित सिंह ने बताया कि जिले में दो एएसपी होने पर दोनों के मध्य कार्यविभाजन कर दिया गया है।
एएसपी प्रदीप शर्मा को शहर के चारों थानों के साथ ही यातायत, पुलिस लाइन, जावरा ग्रामीण और आलोट की जवाबदारी दी गई है, वहीं एएसपी राजेश सहाय को कार्यालय के साथ ही क्राइम, रतलाम ग्रामीण, जावरा और सैलाना की जवाबदारी सौंपी गई है।

You may have missed