December 25, 2024

जिले में कोरोना के कुल 260 संदिग्ध केस,इनमें से 153 मरीजों की रिपोर्ट का इंतजार,24 संदिग्धों के सैम्पल रिजेक्ट हुए

medical

रतलाम,18 अप्रैल (इ खबरटुडे)। कोरोना वायरस के संक्रमण बीमारी की रोकथाम एवं बचाव हेतु जिला प्रशासन एवं विभाग द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे है ।जिला प्रशासन द्वारा शनिवार शाम को जारी मेडीकल बुलेटिन के मुताबिक अब कोरोना वायरस के संक्रमण के आज 18 अप्रैल तक संदिग्ध केस जाँच की संख्या 260 है ।

मेडीकल बुलेटिन के मुताबिक फिलहाल 153 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट आना बाकी है। कोरोना संदिग्धों के ब्लड सैम्पल पहले इन्दौर भेजे जा रहे थे,लेकिन अब इन्हे जांच के लिए भोपाल एम्स में भेजा जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले कुछ दिनों में इन सभी की रिपोर्ट्स प्राप्त हो जाएगी। इतनी बडी संख्या में भेजे गए ब्लड सैम्पल्स में कोरोना पाजिटिव पाए जाने की पूरी आशंका है,क्योंकि इनमें से अधिकांश कन्टेनमेन्ट एरिया घोषित किए गए क्षेत्रों के है।

वही नेगेटिव आए सेम्पलों की संख्या 65 है ।अब तक पोजिटिव आए सेम्पलों की संख्या 12 है ।साथ ही रिजेक्ट आए सेम्पलों की संख्या 24 है ।अभी तक कोरोना के मृत मरीजो की संख्‍या 00 है। आइसोलेशन वार्ड की संख्या 02 (50 बेड्स)।आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजो की संख्या 25 ।आइसोलेशन वार्ड में डिस्चार्ज मरीजो की संख्या 00। कोरेंटाईन सेंटर की संख्या 14 (553 बेड्स) ।कोरेंटाईन में भर्ती मरीजो की संख्या 331है ।

अन्य राज्यों से आए हुए यात्रियों/श्रमिको की संख्या 10070।अन्य राज्यों से आए हुए यात्रियों/श्रमिको की संख्या जिनका स्वास्थ्य परिक्षण किया गया 10070।अन्य जिलो से आए हुए यात्रियों की संख्या 1077।अन्य जिलो से आए हुए यात्रियों/श्रमिको की संख्या जिनका स्वास्थ्य परिक्षण किया गया 1077 है ।

जिले में रेपिड रिस्पांस टीम स्वास्थ्य दल की संख्या 23 ।जिले में संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट 29 ।तक टेली मेडिसीन यूनिट द्वारा होम कोरेंटाईन पसेंजर की फालोअप संख्या 1166।जिले में संचालित पब्लिक हेल्थ मोबाइल यूनिट 23 है। जिले में वार्ड/ग्राम में कार्यरत सर्विलेंस टीम की संख्या 1239। कुल सर्वे कन्टेन्मेंट एरिया (मोचीपुरा, लोहार रोड, जवाहर नगर, बोहरा बाखल तथा नान्दलेटा) जहाँ सर्वे कार्य जारी है 05 । कन्टेन्मेंट एरिया में कुल सर्वे संख्या 12610 है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds