जिला जेल में हिन्दू बन्दियों के साथ हुई मारपीट के विरोध में बजरंग दल का विशाल प्रदर्शन
सैकडों बजरंगियों ने कोर्ट चौराहे पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा
रतलाम,17 जनवरी (इ खबरटुडे)। तीन दिन पूर्व जिला जेल में कपिल राठौड हत्याकाण्ड के आरोपियों द्वारा हिन्दू बन्दियों के साथ की गई मारपीट के खिलाफ आज बजरंग दल ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कलेक्टर को ज्ञापन सौंपे जाने को लेकर बजरंग दल और प्रशासन के बीच उत्पन्न हुए विरोधाभास के चलते बजरंगियों ने कोर्ट चौराहे पर जमकर नारेबाजी की। बाद में एडीएम कैलाश बुंदेेला ने कोर्ट चौराहे पर पंहुच कर बजरंग दल का ज्ञापन लिया।
जिला जेल में तीन दिन पूर्व कपिल राठौड हत्याकाण्ड के आरोपियों द्वारा की गई मारपीट का विरोध करने के लिए बजरंग दल के सैकडों कार्यकर्ता मंगलवार दोपहर कोर्ट चौराहे पर एकत्रित हुए। कोर्ट चौराहे से नारेबाजी करते हुए ये कार्यकर्ता कलेक्टोरेट परिसर में पंहुचे। बजरंग दल का ज्ञापन लेने जब काफी देर तक कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर नहीं पंहुचे,तो बजरंग दल के कार्यकर्ता नाराज हो गए। आक्रोशित बजरंगी फिर से कोर्ट चौराहे पर आए और यहां सड़क पर बैठकर कलेक्टर व जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। स्थिति बिगडती देख कोर्ट चौराहे पर भारी पुलिसबल भी तैनात कर दिया गया। बाद में एडीएम डॉ कैलाश बुन्देला स्वयं कोर्ट चौराहे पर पंहुचे और उन्होने बजरंग दल का ज्ञापन लिया।
बजरंग दल द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि कपिल राठौड हत्याकाण्ड के आरोपी मुसैफ,नासिर,रिजवान और हैदर ने विगत 14 जनवरी को सजायाफ्ता बंदी घनश्याम कुमावत के साथ बेवजह मारपीट की और उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया। पूर्व में भी इन बन्दियों ने एक अन्य बंदी भूपेन्द्र सिंह पंवार से विवाद किया था। ज्ञापन में कहा गया है कि इन बन्दियों को जेलर का संरक्षण प्राप्त है और इन्हे जेल में वीआईपी सुविधा दी जा रही है। अन्य कैदी जहां सप्ताह में सिर्फ दो मुलाकातें ले पाते हैं,वहीं इन्हे प्रतिदिन मुलाकात दी जाती है। इन बन्दियों को अन्य सुविधा व बाहर से खाद्य सामग्री लाने की भी छूट दी जाती है। इन्हे विधि विरुध्द संरक्षण दिया जा रहा है। ज्ञापन में मांग की गई है कि आदर्श जेल मैन्यूअल का उल्लंघन करने वाले जेलर का तत्काल स्थानान्तरण किया जाए,साथ ही इनके कार्यकाल की जांच की जाए। ज्ञापन में यह भी मांग की गई है कि कपिल राठौड हत्याकाण्ड के आरोपियों के प्रति जेल के अन्य बन्दियों
में आक्रोश व्याप्त है। ये बंदी जेल के भीतर रहते हुए भी नगर की शांतिभंग करने का कार्य कर रहे है। इन्हे तुरंत अन्यत्र स्थानान्तरित किया जाए। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि चार दिनों में ये मांगे पूरी नहीं की गई तो बजरंग दल उग्र आन्दोलन करने पर बाध्य होगा।
ज्ञापन देते समय बजरंग दल जिला संयोजक आशीष सोनी,मोहित चौबे,गजेन्द्रसिंह सगरवंशी,निरंजन सोनी,समेत अनेक बजरंग दल पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।