December 26, 2024

जिला अभिभाषक चुनाव मे दशरथ पाटीदार हुए विजयी, प्रकाश राव पंवार सचिव, राजीव उबी उपाध्यक्ष बने

bar chunav

रतलाम,16 मार्च(इ खबरटुडे)। जिला अभिभाषक संघ के द्विवार्षिक चुनाव मे 15 मार्च को हुए मतदान के बाद 16 मार्च को मतगणना की गयी जिसमे दशरथ पाटीदार अध्यक्ष चुने गये। उपरोक्त जानकारी देते हुए अभिभाषक संघ मुख्य चुनाव निर्वाचन अधिकारी अखिलेश क्षौत्रिय ने बताया की 15 मार्च शुक्रवार को हुए मतदान के बाद 16 मार्च की सुबह 11 बजे से मतगणना प्रारभ हुई। जिसमे जिला अभिभाषक ने चुनाव मे कुल 648 मतदाताओं में से 595 मतदाताओ ने मतदान किया। मतदान व मतगणना शान्ति पुर्ण हुए।

श्री क्षौत्रीय ने बताया कि जिला अभिभाषक संघ के चुनाव में अध्यक्ष दशरथ पाटीदार उपाध्यक्ष राजीव उबी सचिव प्रकाश पंवार कोषाध्यक्ष राजेन्द सिह पंवार सह सचिव विकाश पुरोहित पुस्तकालय सचिव विवेक उपाध्याय चुने गये।
अध्यक्ष पद के लिए दशरथ पाटीदार को 174 मत मिले वही अभय शर्मा को 153 मत अशोक चौहान को 47 मत अनिल सारस्वत को 27 मत प्रविण भट्ट को 141 मत रा स्वरूप गुर्जर को43 मत मिले। उपाध्यक्ष के लिए दो प्रत्याशी मैदान मे थे जिसमे राजीव उबी को 474 मत मिले व ओमप्रकाश वर्मा को 95 मत मिले है।तथा सचिव पद के लिए पंकज बिलाला को153 मत मिले, प्रकाश राव पंवार को 165 मत मिले, प्रविण शर्मा को 115 मत ओमप्रकाश बोरसीया को 61मत व मुकेश टाक को 84 मत मिले।
कोषाध्यक्ष के लिए राजेन्द सिह पंवार को 229 मत मिले जो विजय घोषीत कीए गये वही रवि कुमार जैन को 114 मत,दिनेश कुमार तलवाडिया को 98 मत व रेखा सांखला को 120 मत प्रात हुए।
सह सचिव के लिए विकास पुरोहित को 191मत मिले जिन्हे विजय घोषीत किया गया। उदयचन्द कसेडिया को 154 मत,सौरभ सक्सेना को 131 मत ,कुलजित सिह हुजन को 96 मत मिले।पुस्तकालय सचिव के लिए विवेक उपाध्याय को 303 मत लेकर विजय हुए है। महेश मकवाना को 141 मत,महेश खण्डेलवाल को 98 मत मिले।
कार्यकारिणी सदस्यों के लिए 12 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा जिसमे आकाश पोरवाल को 244 मत,शुभम उपाध्याय को 294 मत,त्रिशुलपाल को 246 मत,शेख इनाम उल्ला को 204 मत,रोहित रायकवार को 202 मत,निशाक जैन को 362 मत ,सुनिता वासनवाल को 277 मत,प्रहलाद झावर को 248 मत,चन्र्दप्रकाश मालवीया को 189 मत,इश्वरलाल बोराना को 183 मत,बीएल हरोड को 160 मत,किसन गोसर को 117 मत मिले है।
श्रोत्रिय ने बताया कि निर्वाचन कार्य को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी राकेश शर्मा, विनोद शर्मा, का विशेष सहयोग रहा। मतदान व मतगणना कार्यवाही में शैलेंद्र सिंह राठौर, वीरेंद्र पाटीदार, प्रीती सोलंकी, अभिभाषक संघ कर्मचारी जुगल किशोर शर्मा, तुलसी दास बैरागी आदि का विशेष सहयोग रहा।
चुनाव परिणाम को लेकर न्यायालय परिसर में बने नए बार हाल के बाहर सुबह से ही अभिभाषकगण एकत्रित होने लगे थे तथा हर कोई अभिभाषक परिणाम के बारे में बार-बार एक दूसरे से चर्चा करते रहे घोषणा के बाद अभिभाषक गणों ने निर्वाचित पदाधिकारियों के साथ ढोल ढमाके बजाते हुए परिसर में ही विजय जुलूस निकाला तथा न्यायालय परिसर में बने मंदिर पर दर्शन किए । इस दौरान वरिष्ठ अभिभाषक संतोष त्रिपाठी तुषार कोठारी सुनील पारीक विमल छिपानी अरुण त्रिपाठी सहित अनेक अभिभाषक गण उपस्थित थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds