November 28, 2024

जावरा के आश्रय गृह पर बड़ी कार्रवाई,सभी बालिकाओ को किया रतलाम शिफ्ट,चार दिन पहले बालिका गृह से भागी थी पांच बालिकाए

go

रतलाम,28 जनवरी (इ खबरटुडे)।जिले के जावरा में 24 जनवरी को बालिका गृह से बच्चियों के भागने के मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। बालिका गृह कुंदनकुटीर पर सोमवार को प्रशासन की टीम ने कार्रवाई करते हुए सभी 25 बालिकाओं को रतलाम वन स्टॉप सेंटर पर शिफ्ट कर दिया है। इस मामले में बालिका गृह के संचालकों पर भी शिकंजा कंसने की संभावना मानी जा रही है।

सोमवार को बाल कल्याण समिति का दल, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुषमा भदौरिया, एसडीएम एमएल आर्य के नेतृत्व में पहुंचा। वहां उन्होंने निरीक्षण करने के बाद कुंदनकुटीर में रह रही सभी 25 बच्चियों को रतलाम भेजना का निर्णय लिया। इसके बाद टीमें ने कार्रवाई शुरु की और सभी को वन स्टॉप सेंटर पर भेजा जा रहा है। इस मामले में संचालक के साथ-साथ संचालिका के पति की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है। अभी प्रशासन का दल कुछ भी खुलकर कहने से बच रहा है कि लेकिन सूत्रों की मानें तो बालिकाओं ने संचालिका, उनके पति और कुछ समिति के सदस्यों पर प्रताडऩा के आरोप लगाए हैं।

24 को भागी थी 5 बच्चियां…
उल्लेखनीय है कि बालिका गृह से 24 जनवरी की सुबह 5 बच्चियां बाथरूम का वेंटीलेटर तोड़कर भाग निकली थी। पुलिस ने इन्हें मंदसौर पुलिस लाईन से बरामद किया था। सूत्रों के अनुसार मेडिकल करवाने पर इनमें से एक बालिका गर्भवती भी पाई गई थी। बालिकाओं ने भी बालिका गृह में प्रताडऩा की बात कही थी। इसके बाद से ही जिला प्रशासन और बाल कल्याण समिति बालिका गृह को लेकर जांच कर रहा है। माना जा रहा है कि जांच में बच्चियों को आरोप सही दिखने पर ही इन्हें यहां से हटाकर रतलाम लाने का निर्णय लिया गया है।

You may have missed